MP News: इंडियन ऑयल डिपो के मैनेजर के घर हुई डकैती का पर्दाफाश, पुलिस ने सोमला गैंग के मास्टरमाइंड को दबोचा
Indore News: डीसीपी पंकज पांडेय ने बताया कि 23 फरवरी की सुबह लूट की घटना बाणगंगा के लंदनविला क्षेत्र में हुई थी, जिसमें तीन से चार आरोपियों ने एक मकान में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.
![MP News: इंडियन ऑयल डिपो के मैनेजर के घर हुई डकैती का पर्दाफाश, पुलिस ने सोमला गैंग के मास्टरमाइंड को दबोचा MP Police arrested accused who committed robbery at Indian Oil Depot manager house in Indore ANN MP News: इंडियन ऑयल डिपो के मैनेजर के घर हुई डकैती का पर्दाफाश, पुलिस ने सोमला गैंग के मास्टरमाइंड को दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/b353ce8414d320bed07a2d2be0c26ff41708002020320211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में इंडियन ऑयल कंपनी के मैनेजर के घर डकैती डालने वाले सोमला गैंग के मुख्य सरगना को पुलिस ने अलीराजपुर से धर दबोचा है. सोमला गैंग के मुख्य सरगना सोमला को इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इंडियन ऑयल डिपो मैनेजर के घर डकैती डालने के सातवें दिन गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान उसकी आवाज से की गई. आरोपी की आवाज को अलीराजपुर के पुलिसकर्मियों ने पहचान लिया. आरोपी अपनी पत्नी को पिता के लकवे की बीमारी के लिए इलाज के पैसे देने आया था.
सोमला लगातार अपनी पत्नी के साथ संपर्क में था, यही वजह रही कि उसे उसी के गांव के पास एक खेत से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. दबिश के दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया, लेकिन पुलिसकर्मियों की टीम ने उसे भागने का मौका नहीं दिया. फिलहाल आरोपी ने गुनाह कबूल नहीं किया है, लेकिन पुलिस बैंक मैनेजर से शिनाख्त करवा रही है. वहीं लूटे गए सामान की जानकारी भी जुटाई जा रही है.
23 फरवरी को हुई थी लूट
डीसीपी पंकज पांडेय ने बताया कि 23 फरवरी की सुबह घटना बाणगंगा के लंदन विला क्षेत्र में हुई थी, जिसमें तीन से चार आरोपियों ने एक मकान में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने दंपति के साथ मारपीट करके उनसे सामान लूट लिया था. उनकी कार भी डकैत ले गए थे. इस घटना में लगातार इंदौर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी. मैनेजर के घर डकैती डालने वाले आरोपियों ने होंडा सिटी कार अगले दिन काली देवी थाना क्षेत्र झाबुआ में छोड़ दी थी, जो पुलिस को मिली थी.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुई गिरफ्तारी
इसलिए आशंका थी कि बदमाश झाबुआ, धार, अलीराजपुर क्षेत्र में होंगे. इसके लिए यहां इंदौर से एडिशनल डीसीपी क्राइम, एसीपी अजय मिश्रा और बाणगंगा की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज में जो बोली और हुलिया सामने आया था उसके आधार पर पूछताछ की गई, तब एक गैंग का नाम सामने आया जिसमें सोमला नाम का एक सदस्य है.
पुलिस ने उसकी तलाश की और दो दिन पहले रात में उसकी गिरफ्तारी हुई. सोमला अलीराजपुर के कटवाल गांव का है. वहां से उसकी गिरफ्तारी हुई, उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं आरोपी के पास से पुलिस ने तीन क्रेडिट डेबिट कार्ड, कुछ रुपये और कुछ अन्य सामान जब्त किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)