MP News: जय श्री गायत्री फूड कंपनी का पूर्व सीईओ 3 महीने बाद गिरफ्तार, 15 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप
MP Police: जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट कंपनी में सीईओ के धोखाधड़ी के बाद कंपनी का एफएसआई लाइसेंस निलंबित कर दिया गया. जिससे इस कंपनी में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं.
![MP News: जय श्री गायत्री फूड कंपनी का पूर्व सीईओ 3 महीने बाद गिरफ्तार, 15 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप MP Police arrested Former CEO of Jay shree Gayatri Food Company after 3 months from Jabalpur ann MP News: जय श्री गायत्री फूड कंपनी का पूर्व सीईओ 3 महीने बाद गिरफ्तार, 15 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/f7a895c24755f2bdef5b3640b9431f491701325299595645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में स्थित श्री जय गायत्री फूड प्रोडक्ट कंपनी में कार्यरत पूर्व सीईओ सुनील कुमार त्रिपाठी ने विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर, कंपनी से 15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी. इस मामले में कंपनी प्रबंधन द्वारा सुनील कुमार त्रिपाठी के विरुद्ध भोपाल स्थित हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था. हबीबगंज थाना पुलिस ने आखिरकार तीन महीने बाद जबलपुर से पूर्व सीईओ त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने त्रिपाठी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बता दें, जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट कंपनी में लगातार प्रोडक्शन कंपनी को बदनाम करने वाले कंपनी के लालची अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हबीबगंज पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. इस मामले में पूर्व सीईओ सुनील कुमार त्रिपाठी को जबलपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी लेखा कर्मचारी हरीश प्रजापति, वामिक सिद्दीकी आदि ने करीब 20-से-25 करोड़ की धोखाधड़ी की थी, इसके बाद अगस्त 2023 में इस मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ गबन का केस दर्ज करवाया गया. पुलिस की गिरफ्त में आए पूर्व सीईओ सुनील से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने त्रिपाठी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसको जेल भेज दिया है.
कंपनी का FSSAI लाइसेंस हुआ निरस्त
आरोपियों के कारण ही कंपनी का एफएसएसएआई लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था, जिससे कंपनी में कार्य करने वाले सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी रोजगार से वंचित होने की कगार पर हैं. अब पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए जबलपुर से कंपनी को बदनाम करने वाले पूर्व सीईओ सुनील कुमार त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में 15 करोड़ रुपये का बटर जब्त किया है. इनकी गिरफ्तारी से आगामी दिनों में इस गबन को लेकर कई और खुलासे होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)