MP Latest News: जबलपुर के कैंट थाना इलाके में आर्मी कैंटीन (सीएसडी) में चोरी करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते सप्ताह जबलपुर के कैंट थाना अंतर्गत स्थित आर्मी कैंटीन में आरोपियों ने कॉफी,आयोडेक्स, सिलाई मशीन और अन्य घरेलू उपयोग में लाई जाने वाली लगभग सात लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली थी और पूरा समान एक लोडिंग वाहन में भरकर ले गए थे.


सीएसडी में चोरी की वारदात की शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने आरोपियों की खोज की और संदिग्ध युवकों से पूछताछ शुरू की, तभी पुलिस को सूचना मिली की दो युवक बेहद सस्ते दामों में घरेलू उपयोग का सामान बेच रहे हैं. इस आधार पर जब उनसे पूछताछ की गई, तब उन्होंने आर्मी कैंटीन में चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया. उनसे चोरी का चार लाख का माल बरामद कर लिया है.


बता दें कि अभी हाल ही में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में भी चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया था जिसका खुलासा कर थाना खमरिया पुलिस ने एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया था. जिससे साबित होता है कि चोर लगातार सेना के इलाकों में बेखौफ अपने हाथ साफ कर रहे है. जिसके चलते कभी भी किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. वही, सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए इन आरोपियों से चार लाख रुपए का सामान बरामद कर लिया गया है और जल्द ही बाकी फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.


इसे भी पढ़ें:


Jabalpur: जबलपुर में नर्मदा राहत क्लीनिक' की शुरुआत, गरीब मरीजों का निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज


एमपी में Anesthesia Specialist के पदों पर चल रही है भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं केवल दो दिन, जल्दी करें अप्लाई