MP News Today: मध्य प्रदेश सरकार के नवागत वन मंत्री रामनिवास रावत से 5 लाख रुपये ठगी का प्रयास करने वाला आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी निकला है. आरोपी यूपी में डॉयल 100 का चालक रहा है. 


आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जालौद से गिरफ्तार किया, हालांकि आरोपी को शनिवार (27 जुलाई) को ही थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया.


यूपी डॉयल 100 में आरोपी था चालक
आरोपी राजेन्द्र वर्मा ने स्वयं को कई बीमारियों से ग्रस्त बताया. वह अपने साथ इलाज के पर्चे और जांच रिपोर्ट लेकर क्राइम ब्रांच थाने पहुंचा. पुलिस पूछताछ में उसने बीमारियों में इलाज के लिए पैसे की जरुरत होना बताया. 


मंत्री रावत से ठगी के लिए आरोपी ने ग्वालियर के एक एड्रेस पर रजिस्टर्ड सिम का इस्तमाल किया था. आरोपी राजेन्द्र वर्मा यूपी की डॉयल 100 का वाहन चालक रहा, साथ ही उसने लंबे समय तक पुलिस वाहन भी चलाया. बीमारियों के चलते उसने जॉब छोड़ दी. 


उपचुनाव में काम करने के मांगे थे 5 लाख रुपये
वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने 19 जुलाई को भोपाल पुलिस कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्र से शिकायत की थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज की गई. एफआईआर में मंत्री रावत ने बताया कि कुछ दिन पहले मोबाइल नंबर 9285127561 से कॉल आया था. 


कॉलर ने खुद को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन महामंत्री डी. संतोष का पर्सनल सेक्रेटरी बताया. कॉलर ने कहा कि विजयपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में आपके लिए कुछ लोगों की व्यवस्था करा देंगे, जो आपका पूरा काम देखेंगे. हर व्यक्ति के हिसाब से 5 लाख रुपये लगेंगे.  


आरोपी पर ऐसे हुआ शक
मंत्री रामनिवास रावत के अनुसार कॉलर ने किसी अन्य व्यक्ति से भी बात कराई, उसने खुद को बीजेपी का संगठन मंहामंत्री डी. संतोष बताया. वह धीरे-धीरे गंभीर आवाज में बात कर रहा था. 


जब उसने संगठन महामंत्री का गलत नाम बताया तो मंत्री रामनिवास  रावत समझ गए. मंत्री रावत ने फ्रॉड कॉल करने वाले की अपने स्तर पर जानकारी जुटाई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.


ये भी पढ़ें: रतलाम और उज्जैन में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप, सीएम के आदेश के कार्रवाई तेज