उमा भारती और IPS अफसरों का फेक वीडियो बनाने वाला Youtuber गिरफ्तार, इसलिए करता था ये काम
MP News: भोपाल पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है जो उमा भारती और डी रूपा के फर्जी वीडियो बनाता था. उसने 6 महीने में 300 ऐसे वीडियो बनाए थे, जिससे उसे 9000 रुपये की कमाई हुई.
MP News: भोपाल पुलिस ने उस आरोपी यूट्यूबर को अरेस्ट कर लिया है, जो पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और आईपीएस अधिकारी डी रूपा के फेक वीडियो बनाकर अपलोड करता था. आरोपी ने बताया है कि वह लाइक्स और व्यूज के लिए यह गलत काम करता था. आरोपी बीए सेकंड ईयर का छात्र है और 6 महीने के अंदर उसने 300 ऐसे वीडियो बनाए थे. इस काम से उसके बैंक अकाउंट में 9 हजार रुपये भी आए.
आरोपी की पहचान 20 साल के शाकिर खान के तौर पर हुई. वह खंडवा के लहाड़पुर गांव का निवासी है और बीए की पढ़ाई के साथ खेती का काम करता है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह 6 महीने से यूट्यूब और फर्जी वीडियो का काम कर रहा है. इन वीडियो पर उसे लाइक और व्यू मिलते हैं, जिससे उसकी कमाई होती है.
उमा भारती के निजी सचिव ने की थी शिकायत
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निजी सचिव ने पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद केस दर्ज हुआ और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. अब आरोपी का पता चल गया है. शिकायत में कहा गया था कि पूर्व आईपीएस डी रूपा का एक एडिटेड वीडिया वायरल हो रहा है, जिसके जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. इस वीडियो में आईपीएस अधिकारी ये दावा करती दिख रही हैं कि उन्होंने उमा भारती को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएस अधिकारी डी. रूपा मौजूदा समय में कर्नाटक में तैनात हैं. वह गृह सचिव के पद पर पहुंच गई हैं. उमा भारती का विवाद भी कर्नाटक से जुड़ा है. हुबली में हुए विवाद के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उमा भारती के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ था.
यह भी पढ़ें: उज्जैन कृषि उपज मंडी में हुए मुहूर्त के सौदे, जानिए सोयाबीन से लोकर ज्वार, मक्का, गेहूं के क्या रहे दाम?