Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रिंसिपल को जलाए जाने के मामलें में पुलिस के एक अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को सस्पेंड कर दिया गया है. अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर पर महिला प्रिंसिपल की शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप है. बीएम फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को सोमवार को एक पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर जला दिया था.वो करीब 80 फीसदी तक जली हुई हैं. गंभीर हालत में उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.


एएसआई पर क्या आरोप है


बीएम फॉर्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल को सोमवार को कॉलेज के पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. इससे वह करीब 80 फीसदी जल गई हैं. उनकी हालत बेहद नाजुक है.मामले की जांच में पता चला है कि आरोपी छात्र प्रिंसिपल को पिछले एक साल से धमकी दे रहा था. इसकी शिकायत प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा ने पुलिस थाने में भी की थी. उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसका नतीजा यह हुआ कि छात्र ने इस घटना को अंजाम दे दिया.


प्रिंसिपल की एक साल पहले दी गई शिकायत पर लापरवाही बरतने के आरोप में एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक 14 फरवरी 2022 को बीएम फार्मेसी कॉलेज ने छात्र आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. छात्र ने आत्महत्या की धमकी दी थी. इस मामले की जांच सिमरोल थाने में पदस्थ एएसआई संजीव तिवारी को सौंपी गई थी. उन्होंने जांच में लापरवाही बरती. इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें रक्षित केंद्र महू में अटैच किया गया है.


प्रिंसिपल को कब जलाया गया था


आशुतोष श्रीवास्तव 20 फरवरी को कालेज पहुंचा था. उस दिन जब प्रिंसिपल अपने घर जाने के लिए कालेज से निकल कर कार में बैठने लगीं तो छात्र ने उन पर अपनी बाइक से निकाला पेट्रोल छिड़का और लाइटर से आग लगा दी. आग की चपेट में आते ही प्रिंसिपल तेजी से कालेज के अंदर की तरफ भागीं, लेकिन उनके कपड़ों ने आग पकड़ ली थी. कॉलेज के स्टॉफ ने किसी तरह आग बुझाई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इस घटना में आरोपी छात्र खुद भी 15 फीसदी तक झुलस गया,उसका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है. 


आरोपी छात्र अभिषेक इस फॉर्मेसी कॉलेज का विवादित छात्र था. इससे पहले उसने कॉलेज के एक कर्मचारी को चाकू मारने की कोशिश की थी. मार्कशीट को लेकर उसका विवाद प्रबंधन से चल रहा था. 


ये भी पढ़ें


MP politics: 'मध्य प्रदेश या मदिरा प्रदेश', कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान में वार-पलटवार, सड़क तक पहुंची लड़ाई