MP News: एसपी बंगले के पास पेट्रोल पंप पर थी लूट की योजना, पुलिस ने धर दबोचे आरोपी, चोरी की बाइकें भी जब्त
Sehore News: पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, रॉड जैसे हथियार बरामद किये हैं, आरोपियों के पास से मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं. सभी बाइकें चोरी की हैं.
MP News: पुलिस अधीक्षक के बंगले से महज सवा व पुलिस लाइन से आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 लाख रुपए की कीमत की 12 बाइकें व लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटाए गए हथियार जैसे कुल्हाड़ी, रॉड, लाठी भी जब्त की है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सीहोर (Sehore) जमोनिया रोड स्थित पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर डकैती डालने के लिए यहां एकत्रित हुए थे.
मुखबिर से मिली थी डकैती की सूचना
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि हरीश राठौर की निर्माणाधीन दुकान के पास जमोनिया रोड मंडी पर 6 संदिग्ध व्यक्ति लूट डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना पर मंडी पुलिस मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंची, जहां 6 संदिग्ध व्यक्ति बैठे दिखे. पुलिस ने इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा. इनके पास 6 बाइकें भी थीं. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास से कुल्हाड़ी, लाठी, रॉड आदि हथियार मिले.
अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं बाइकें
पुलिस ने जब इनसे मोटर साइकिलों के संबंधों में जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ये सभी मोटर साईकिल हमने अलग-अलग स्थानों से लूट डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए चोरी की हैं. आरोपियों ने 12 बाईकों की चोरी की बात कबूली है, जिन्हें विदिशा, धार, राजगढ़, शाजापुर और भोपाल से चोरी किया गया था. आरोपियों में आष्टा निवासी 28 वर्षीय राजकुमार वर्मा, अवंतीपुर बडोदिया निवासी 22 वर्षीय नकूल, 19 वर्षीय सीहोर निवासी मोंदी उर्फ मोनी सोनकर, राजगढ़ निवासी 19 वर्षीय आनंद, 27 वर्षीय सीहोर निवासी राहुल वर्मा, 26 वर्षीय विदिशा निवासी कुलदीप राजपूत शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: