मध्य प्रदेश की बड़ी परीक्षाओं में से एक एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन आने वाली 08 जनवरी 2022 को किया जाएगा. इस दिन होने वाली लिखित परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स हिस्सा ले रहे हैं. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से चार हजार पदों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा. परीक्षा में अब बहुत कम समय बचा है, ऐसे में कैंडिडेट्स की तैयारियां अंतिम रूप ले चुकी होंगी. बेहतर होगा कैंडिडेट्स तैयारियों के साथ ही परीक्षा के पैटर्न को भी एक बार ठीक से देख और समझ लें. जानते हैं कैसा होगा एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पैटर्न.


नहीं होगी निगेटिव मार्किंग-


आठ जनवरी को होने वाली परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है इसलिए कैंडिडेट्स सभी प्रश्न जरूर अटेम्प्ट करें. सवाल आठवीं कक्षा के स्तर के होंगे और मल्टीपल च्वॉइस फॉरमेट में होंगे. यानी एक प्रश्न के कई विकल्प दिए होंगे आपको सही विकल्प पर टिक करना होगा.


परीक्षा के बाद आंसर-की जारी होगी और ऑब्जेक्शन इनवाइट किए जाएंगे. ऑब्जेक्शन क्लियर करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी.


किस विषय से कितने प्रश्न –


जानते हैं कि परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न आएंगे.


जनरल नॉलेज और लॉजिकल एप्टीट्यूड – 40 अंक


इंटलेक्चुअल एबिलिटी एंड मेंटल एप्टीट्यूड – 30 अंक


साइंस एंड सिंपल मैथेमेटिक्स – 30 अंक


वे कैंडिडेट्स जिन्होंने रेडियो कांस्टेबल पद के लिए अप्लाई किया है उन्हें ऊपर बताए गए पैटर्न के साथ ही 100 अंकों का एक तकनीकी प्रश्न-पत्र भी हल करना होगा.


परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना पाने के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जमिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं, जिसका पता है - peb.mponline.gov.in


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: पंजाब के इस विभाग में निकली हैं सरकारी नौकरी, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर अंतिम तारीख तक सब कुछ 


MP Police Constable Exam 2022: 4000 पदों के लिए 08 जनवरी को आयोजित होगी एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, जानें परीक्षा के लिए जारी जरूरी निर्देश