MP Police PET Exam 2022 Admit Card Released: मध्य प्रदेश पुलिस एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी पुलिस फिजिकल फिटनेस टेस्ट (MP Police PET Exam 2022) के एडमिट कार्ड (MP Police Constable PET Admit Card 2022) जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड पीईटी परीक्षा के दूसरे फेज़ (MP Police PET Phase 2 Admit Card) के हैं. बता दें कि गर्मी को देखते हुए फिजिकल टेस्ट आगे बढ़ा दिया गया था. अब परीक्षा 06 जून से होनी है. हालांकि जो पीईटी परीक्षा 3 से 5 जून 2022 के मध्य होनी थी, वो वैसे ही होगी केवल रिपोर्टिंग टाइम बदल दिया गया है.  


लिखित परीक्षा पास करने वाले देंगे पीईटी परीक्षा -


जिन कैंडिडेट्स ने पहला चरण यानी 08 जनवरी को आयोजित लिखित परीक्षा (MP Police Constable Recruitment 2022) पास कर ली है उन्हें अब फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना होगा. इस परीक्षा के नतीजे 25 मार्च के दिन घोषित हुए थे.


इस वेबसाइट से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड - पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – peb.mp.gov.in


यहीं से आपको परीक्षा तारीख, रिपोर्टिंग टाइम, शिफ्ट, वेन्यू आदि सब कुछ पता चल जाएगा. ये सब एडमिट कार्ड पर दिया होगा.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी peb.mp.gov.in पर.

  • यहां एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा Police Constable Recruitment Test – 2020: Call Letter for Physical Proficiency Test, इस पर क्लिक करें.

  • क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा जहां आपको अपने डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, रोल नबंर और डेट ऑफ बर्थ वगैरह डालने होंगे.

  • इतना करके एंटर का बटन दबाते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं. इस चयन प्रक्रिया से करीब चार हजार पदों पर भर्ती होनी है.


इस डायरेक्ट लिंक से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Senior Teacher के पदों पर निकली भर्ती, 400 से अधिक पदों पर मिलेंगी नौकरियां 


UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली बंपर पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI