Madhya Pradesh Police Recruitment: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस भर्ती (Police Recruitment) का दूसरा चरण 3 जून से शुरू हो रहा है. पिछली बार जबलपुर (Jabalpur) में दौड़ के दौरान हुई दो अभ्यर्थियों (Candidates) की मौत के बाद इस बार विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. भर्ती के दौरान डॉक्टरों (Doctores) की टीम भी तैनात रहेगी. परीक्षा केंद्र में एक दिन पूर्व आने वाले अभ्यार्थियों और उनके परिजनों को गर्मी और बारिश के मौसम को देखते हुए बटालियन के अंदर सामुदायिक भवन में नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. सामुदायिक भवन में कूलर, पंखे, लाइट, गद्दा भी उपलब्ध कराए गए हैं.


एसएएफ की 6वीं बटालियन ग्राउंड में शुरू होने वाली पुलिस आरक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान 2 अभ्यर्थियों की मौत के बाद दूसरे चरण की तैयारी में अभ्यर्थियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. शारीरिक दक्षता परीक्षा में 800 मीटर दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद में दमखम दिखाना होता है. आरक्षक के लिए होने वाली भर्ती में हजारों युवा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


शारीरिक दक्षता परीक्षा को अत्यधिक गर्मी और 2 युवा अभ्यर्थियों की मौत के बाद 13 मई को 2 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. ये परिक्षाएं जबलपुर, सागर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में आयोजित की जा रही थीं. अब जबलपुर में एसएएफ ग्राउंड में 3 से 25 जून तक होने वाली प्रक्रिया में प्रतिदिन 200 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस बार एडीजी उमेश जोगा और एसएएफ कमांडेंट रूडोल्फ अल्वरेस के निर्देशन में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं.


यहा भी पढ़ें- Ujjain News: नकली बीज देकर किसानों को करोड़ों का चूना लगाने वाला गिरफ्तार, बीज प्रमाणीकरण विभाग के अधिकारियों की भी होगी गिरफ्तारी


ठहरने के साथ-साथ कूलर, पंखे, लाइट, गद्दा और बाथरूम का भी इंतजाम 


6वीं बटालियन के कमांडेंट रूडोल्फ अल्वरेस ने बताया कि आरक्षक (जीडी) और आरक्षक (रेडियो) संवर्ग भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा में अन्य राज्यों और जबलपुर, रीवा, शहडोल आदि संभागों के दूर-दराज के जिलों से आने वाले अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ परीक्षा केन्द्र में एक दिन पूर्व से आ जाते हैं, ताकि वह मानसिक और शारीरिक रूप से रिलैक्स रहें. परीक्षा केन्द्र में एक दिन पूर्व आने वाले अभ्यार्थियों और उनके परिजनों को गर्मी और बारिश के मौसम में शहर में रुकने में असुविधा न हो इसके लिए बटालियन के अंदर सामुदायिक भवन में नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई है. सामुदायिक भवन में कूलर, पंखे, लाइट, गद्दा और बाथरूम उपलब्ध कराए गए हैं.


सामुदायिक भवन के बाहर अभ्यार्थियों और उनके साथ में आए सदस्यों के बैठने के लिए कुर्सी पंडाल, कूलर की व्यवस्था की गई है. एक कैंटीन बनाई गई है जिसमें चाय, पानी सहित खानपान की वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगी. स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान डॉक्टरों की टीम प्राथमिक उपचार सुविधा समेत वहां तैनात रहेगी और एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी.


यहा भी पढ़ें- Indore News: पुलिस और लोगों की सूझबूझ से बची इंदौर में मकान की तीसरी मंजिल से कूदे व्यक्ति की जान, जानिए क्यों लगाई थी छलांग


महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग सामुदायिक भवन की व्यवस्था


शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ठहरने के लिए अलग-अलग महिला/पुरुष सामुदायिक भवन बनाए गए हैं. एडीजी उमेश जोगा ने बताया कि एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम, एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यक इंतजाम भी किए गए हैं. पुलिस महकमे में भर्ती होने से पहले पुलिस विभाग अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने देगा. जो अभ्यर्थी होटल या लॉज में ठहरने में सक्षम नहीं रहते हैं, उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है. दूसरे प्रदेश/जिलों से आए अभ्यर्थियों को किसी मजबूरी में फुटपाथ, बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन में रात न गुजारनी पड़े, इसलिए बटालियन में समुचित व्यवस्था कराई जा रही है. किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो वह उनसे संपर्क कर सकता है.