मध्य प्रदेश में प्रशासनिक-पुलिस विभाग की 'सर्जरी' में लगेगा थोड़ा वक्त, सीएम मोहन यादव ने दिए संकेत
MP News: मध्य प्रदेश में यह कयास फिलहाल गलत साबित हो रहा है कि जल्द ही प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारियों की तबादला सूची आ सकती है. सीएम मोहन ने इस बाबत संकेत दिए हैं.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह संकेत दिए हैं कि मध्य प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस विभाग की सर्जरी में अभी कुछ वक्त लगेगा. यह कयास फिलहाल गलत साबित हो रहे हैं कि जल्द ही प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारियों की लंबी तबादला सूची आ सकती है.
उल्लेखनीय कि पिछले कुछ दिनों से लगातार यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी कि मध्य प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के फेरबदल को लेकर सूची जारी हो रही है. इस मामले में एबीपी न्यूज़ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से बातचीत की.
उन्होंने ने कहा कि तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है. हर साल इस प्रक्रिया के तहत कई तबादले किए जाते हैं.उन्होंने यह भी कहा कि अभी मध्य प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस विभाग में होने वाले तबादलों में थोड़ा वक्त लगेगा.सरकार द्वारा जारी की जाने वाली सूची को लेकर आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मध्य प्रदेश में एक दर्जन जिले के कलेक्टर और डेढ़ दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षक के तबादले हो सकते हैं.
मेरिट लिस्ट बनाने के दिए थे सीएम ने निर्देश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुछ दिनों पहले पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी.इस बैठक में उन्होंने पुलिस मुख्यालय सहित मध्य प्रदेश में कार्यरत आईपीएस अधिकारियों की एक मेरिट लिस्ट बनाने को कहा था,जिसमें अधिकारियों के कार्य और जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ सहित कई बिंदु पर खरा उतरने वाले अधिकारियों को प्रावीण्य सूची में रखने को कहा गया था.
राजौरा सीएस और सिंह डीजीपी
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव पद की दौड़ में आईएएस अधिकारी डॉ राजेश राजौरा का नाम सबसे ऊपर आ रहा है.वर्तमान सीएस का कार्यकाल पूरा होने के बाद एसीएस डॉ राजौरा को मौका मिल सकता है.इनके अलावा पुलिस महानिदेशक को लेकर भी जेल विभाग के डीजे जीपी सिंह का नाम चल रहा है.जेल विभाग के डीजी मध्य प्रदेश के अगले पुलिस मुखिया भी बनाए जा सकते हैं.श्री सिंह 1989 बेच के आईपीएस अफसर है.
ये भी पढ़े: Bakrid 2024: सजदे में झुके हजारों सिर, उज्जैन में छाया ईद का उल्लास, जावरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम