Madhya Pradesh News: गुना में पपी को पटक कर मारने वाला शख्स पुलिस हिरासत में, CM ने लिया था संज्ञान
Guna News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, गुना जिले से सामने आई पशु क्रूरता की घटना हृदय विदारक है. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना (Gune) में एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. युवक ने कुत्ते के बच्चे को बर्बरता से पटक कर उसे मार डाला. अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी संज्ञान लिया है.
दरअसल, सीएम शिवराज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए कहा कि, 'गुना जिले से सामने आई पशु क्रूरता की घटना हृदय विदारक है. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. बर्बरता के ऐसे सभी कृत्य अक्षम्य हैं, इस अपराध के लिए आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.'
गुना जिले से सामने आई पशु क्रूरता की घटना हृदय विदारक है। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 10, 2023
बर्बरता के ऐसे सभी कृत्य अक्षम्य हैं, इस अपराध के लिए आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी किया ट्वीट
वहीं इस घटना पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए लिखा था कि, ‘यह भयावह और परेशान करने वाला है. इसमें कोई शक नहीं कि आरोपी को इसकी बर्बरता की सजा मिलनी चाहिए.'
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को गुना का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स श्री ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग सेंटर के बाहर बैठकर कुछ खा रहा था. इस बीच कुत्ते के तीन बच्चे उसके पास आकर खेलने लगे. एक बच्चा जब उसके बेहद नजदीक चला गया तो शख्स ने उसे पहले अपने से दूर फेंका, जमीन पर पटका. इसके बाद वह उठा और बच्चे को पैर से कुचल दिया. बच्चे को मारने के बाद वह आराम से चला गया. इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वीडियो वायरल हो गया.