MP News: राजस्थान (Rajasthan) के कुख्यात कंजरों का मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) के साथ देर रात इनकाउंटर हुआ. इसमें एक कंजर जख्मी हो गया और उसके दो साथी फरार हो गए. पकड़े गए आरोपी को पैर में गोली लगी है. एमपी पुलिस को पकड़े गए बदमाश की लंबे समय से तलाश थी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जिस इंस्पेक्टर के साथ यह मुठभेड़ हुई, उनका यह 30वां मुठभेड़ था. 


कौन-कौन हुआ फरार


उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि नागदा पुलिस को सूचना मिली थी कि बेरछा रोड पर कंजर गिरोह वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसी के चलते नागदा टीआई श्याम चंद्र शर्मा को तस्दीक के लिए भेजा गया. यह सूचना सही निकली. जैसे ही पुलिस ने कंजरों की मोटरसाइकिल रोकने की कोशिश की, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात हुई इस मुठभेड़ में 18 गोलियां चलीं. इनमें से छह गोली पुलिस की ओर से चलाई गई जबकि कंजर गिरोह ने 12 गोलियां चलाईं. पुलिस ने मिट्ठू सिंह नामक राजस्थान के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पैर में गोली लगी है. इस दौरान उसके दो साथी फरार हो गए. 


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार हुए बदमाशों के नाम राकेश उर्फ जगीरा पिता रामकैलाश, उदय सिंह उर्फ बाबू पिता परथिया कंजर है. ये तीनों ग्राम लाखाखेडी थाना चोमेला जिला झालावाड राजस्थान के निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से एमपी07-एनएम1028 नंबर की मोटरसाइकिल जब्त की गई है. इसके अलावा उसके पास से एक 12 बोर का देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, 32 बोर की पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मिट्ठू सिंह पर इनाम भी था. इस इनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को भी मामूली चोट आई है.


इंस्पेक्टर का 30वां एनकाउंटर


उज्जैन जिले के नागदा में पदस्थ निरीक्षक श्याम चंद्र शर्मा की यह 30वीं मुठभेड़ थी. पुलिस महकमे में सिपाही के पद पर भर्ती हुए श्याम चंद्र शर्मा लगातार अपनी उपलब्धियों और इनकाउंटर के चलते इंस्पेक्टर तक पहुंच गए. उन्होंने बताया कि हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले का अपराध पंजीबद्ध किया गया है. फरार आरोपियों की घेराबंदी और तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें 


MP News: मध्य प्रदेश में खाद्य तेलों के स्टॉक भंडारण की सीमा हुई तय, जानिए कौन कितना रख सकता है


Chhindwara News: माचागोरा डैम में डूबने से 4 बच्चों की मौत, CM शिवराज ने दुख जताते हुए सहायता राशि की घोषणा की