Khandwa News: मध्य प्रदेश कई जिलों में बीते दिनों से जमकर बारिश हो रही है. खंडवा जिले में शनिवार (16 सितंबर) रात से लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. खंडवा की वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये जिले के ओंकारेश्वर का बताया जा रहा है, इस वीडियो में उफनते और तेज धार के बीच एक कच्चे मकान से कुछ लोग बुजुर्ग महिला और एक कुत्ते को बचाते नजर आ रहे हैं. नेटीजंस से इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. 


बुजुर्ग महिला और उसके कुत्ते को बचाने वाली महिला मांधता थाने में महिला प्रधान कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. उन्होंने जिस तरह से उफनते पानी के बीच बुजुर्ग की जान बचाई, लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, ओंकारेश्वर स्थित थाना मांधाता में किसी ने सूचना दी कि ओंकारेश्वर के नगर घाट के पास बने एक मकान में एक बुजुर्ग महिला फंस गई है. उस मकान के आसपास तेज बहाव के साथ पानी बह रहा था. सूचना देने वाले ने बताया कि बुजुर्ग महिला को देर रात नगर परिषद की टीम ने डैम से पानी छोड़े जाने की चेतावनी के चलते वहां से सुरक्षित बाहर निकाल दिया था, लेकिन वह बगैर बताये वापस अपने घर में लौट गई थी. 



पड़ोसियों ने पुलिस को फंसे होने की दी जानकारी
नर्मदा का जलस्तर बढ़ने पर पड़ोस के लोगों ने उसके वहां से निकलने के लिए काफी समझाया, लेकिन वह बाहर नहीं आई. इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस थाना मांधाता के प्रभारी टीआई बलजीत सिंह को सूचना दी. सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही थाना मांधाता की टीम सब इंस्पेक्टर सरोज मुवेल, प्रधान कांस्टेबल सरिता जाट मौके पर पहुंच गई. मौके पर पुलिस टीम ने बुजुर्ग महिला को बाहर आने को कहा तो उसने मना कर दिया. बताया जा रहा कि उस बुजुर्ग की वहां से न निकलने की सबसे बड़ी वजह उसका पालतू कुत्ता था. वह उसको छोड़कर वहां से नही जाना चाहती थी.


चारपाई की सहायता बुजुर्ग के मकान में घुसी पुलिस
इसके अलावा बुजुर्ग महिला के मकान के पास पानी का बहाव तेज होने के कारण उसको बगैर किसी के सहायता से निकालना आसान नहीं था. ऐसे में  महिला प्रधान कांस्टेबल सरिता ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद पानी घिरे बुजुर्ग महिला के मकान घुसी. उन्होंने पोल की सहायता से उस पर चारपाई लगाकर सीधे मकान में घुस गई, जहां उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर बुजुर्ग महिला और उसके पालतू कुत्ते को बाहर निकाला. बुजुर्ग महिला का नाम सुशीला बाई (65) पति राजाराम बताया जा रहा है. महिला कांस्टेबल की बहादुरी लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: MP Election: मध्य प्रदेश चुनाव को स्मृति ईरानी ने बताया धर्म-अधर्म की लड़ाई, I.N.D.I.A. पर लगाये ये आरोप