Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक होटल संचालक के खिलाफ विदेशी महिला के ठहरने की जानकारी छिपाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. माढ़ोताल थाना क्षेत्र में कटंगी बायपास जाने वाले मार्ग पर स्थित होटल मिड जर्नी में उज्बेकिस्तान की एक महिला कई दिनों से रुकी हुई थी. पुलिस ने उज्बेक महिला से भी पूछताछ की है.


थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि होटल संचालक द्वारा उज्बेकिस्तान की महिला के ठहरने की जानकारी क्षेत्रीय थाने में नहीं दी गयी थी. इस बात की जानकारी लगने पर पुलिस टीम जांच के लिए होटल पहुंची. इसके बाद होटल में बिना जानकारी विदेशी महिला के रुके होने पर होटल संचालक के खिलाफ जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया.


टूरिस्ट वीजा पर आई है महिला
इस संबंध में टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि होटल मिड जर्नी मुख्य मार्ग से अंदर की तरफ है. वहां पर एक विदेशी महिला के ठहरने की जानकारी मिली थी. सूचना पर जांच के लिए पुलिस टीम पहुंची, तो पता चला कि उज्बेकिस्तान की रहने वाली महिला 3 जून 2024 से होटल में रुकी है. पुलिस ने महिला से पूछताछ कर उसके पासपोर्ट वीजा की जांच की तो पता चला कि उसका टूरिस्ट वीजा 25 अप्रैल 2025 तक का हैं.


इसके बाद पुलिस ने उसके पासपोर्ट और वीजा की कॉपी लेकर होटल संचालक अखिलेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उज्बेक महिला के जबलपुर आने के मकसद के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने युवती से जब उसका नाम पूछा, तो वह चुप हो गई. उसे न ही हिंदी बोलने आ रही है और न ही इंग्लिश आ रही है.लिहाजा पुलिस को युवती से पूछताछ करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.



गले में नोटों की माला, हाथों में गड्डियां, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मामले में यूथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन