इंदौर में पुलिस चलाएगी बड़ा अभियान, नशे की लत को रोकने के लिए जगह-जगह काम करेगी टीम
Madhya Pradesh News: हेल्प डेस्क से जनता को नशे से बचाने में बड़ा फायदा हो सकता है. मध्य प्रदेश पुलिस इंदौर में नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाने जा रही है.
Madhya Pradesh Police Initiative: इंदौर में नशे पर वार नया सवेरा-एक नई शुरुआत एडिशनल एसपी अमित सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत में पड़ने से रोकना और नशा पीड़ितों की मदद करना है.उन्होंने कहा की पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई कर रही है और जल्द ही पब, बार और रिसॉर्ट के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जहां पार्टियों में नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है.
नया सवेरा-एक नई शुरुआत हेल्प डेस्क के तहत ऑपरेशन ईगल क्लॉ पूरे शहर में लागू होगा और नशे की लत को रोकने के लिए टीमें गठित की जाएंगी. शुरुआत में इसकी शुरुआत डीसीपी जोन-1 ने की थी, लेकिन अब इसे सभी जोन में संचालित किया जाएगा.
उन्होंने बताया की पुलिस को नीमच और मंदसौर से शहर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले कुछ गिरोहों के बारे में जानकारी मिली है, जिसके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर कोई पुलिसकर्मी तस्करों के साथ संलिप्त पाया जाता है तो उसे या तो निलंबित किया जाएगा,लाइन अटैच किया जाएगा या फिर पद से बर्खास्त किया जाएगा.
पुलिस हॉटस्पॉट की पहचान कर निगरानी कर रही है. तस्कर सुनसान जगहों पर लो विजिबिलिटी का फायदा उठाते हैं, जिसके लिए पुलिस वहां सीसीटीवी लगाएगी. कई बार आरोपी पुलिस के चंगुल से भागने के लिए आरोपी अपनी महिला साथियों का इस्तेमाल करते हैं, जिनसे निपटने के लिए पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिस विंग भी काम करेगी.पुलिस आदतन अपराधियों की जमानत रद्द करवाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है.
जब्ती कार्रवाई
पुलिस ने शहर भर से 24 किलो गांजा, 263 ग्राम ब्राउन शुगर/स्मैक, करीब 87 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और 4.8 लीटर कोरेक्स सिरप जब्त किया.जोन-1 पुलिस ने 5.69 किलोग्राम गांजा, 65 ग्राम ब्राउन शुगर, 68 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और 4.8 लीटर कोरेक्स सिरप जब्त किया. जोन-2 पुलिस ने 10.60 किलोग्राम गांजा, 10 ग्राम ब्राउन शुगर और 18.73 एमडीएमए ड्रग्स जब्त किए. जोन-3 पुलिस ने 7.77 किलोग्राम गांजा और 33 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की, जबकि जोन-4 पुलिस ने 155 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की.
ड्रग तस्करों की धर पकड़
पुलिस ने पूरे शहर में 245 ड्रग तस्करों को पकड़ा, जिसमें जोन-1 में 85, जोन-2 में 62, जोन-3 में 45 और जोन-4 में 53 पकड़े गए.पुलिस ने पिछले दो सप्ताह में 104 व्यक्तियों के खिलाफ निवारक कार्रवाई की, जिसमें जोन-1 में 63, जोन-2 में 25, जोन-3 में 10 और जोन-4 में 6 व्यक्ति शामिल हैं. पुलिस ने पूरे शहर में 62 आरोपियों के खिलाफ 51 मामले दर्ज किए, जिसमें जोन-1 में 10, जोन-2 में 19, जोन-3 में 10 और जोन-4 में 12 मामले शामिल हैं.
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
पुलिस ने एक डेडिकेटेड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, और हेल्पलाइन नंबर 7049108852 जनता के लिए उपलब्ध कराया गया है. नागरिक इस हेल्पलाइन का उपयोग ड्रग तस्करी में शामिल व्यक्तियों और उन स्थानों की रिपोर्ट करने के लिए कर सकते हैं, जहां ड्रग का दुरुपयोग होता है. सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें सटीक जानकारी देने पर इनाम भी मिलेगा.पुलिस गैर सरकारी संगठनों और पुनर्वास केंद्रों के साथ समन्वय करके जरूरी मदद करेगी और नशा पीड़ितों की रिकवरी और उनके पुनर्वास को सुनिश्चित करेगी.पुलिस को हेल्पलाइन नंबर पर रोजाना करीब 20 शिकायतें मिल रही हैं.
ये भी पढ़े : Rajgarh Accident: राजस्थान से आ रही बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली राजगढ़ में पलटी, 15 लोगों की मौत