MP News: 'भोले बाबा' का एमपी से भी कनेक्शन, ग्वालियर में आलीशान आश्रम, मार्च में हुआ था सत्संग
Hathras Stampede Update: हाथरस सत्संग में भगदड़ की घटना के बाद भोले बाबा फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. अब भोले बाबा का मध्य प्रदेश कनेक्शन भी सामने आया है.
MP News Today: उत्तर प्रदेश के हाथरस वाले भोले बाबा का मध्य प्रदेश से भी कनेक्शन सामने आया है. दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हाथरस वाले भोले बाबा का आलीशान आश्रम है. हाथरस में हुई घटना के बाद पुलिस आश्रम पहुंची और जांच की.
जांच के दौरान पाया कि दीवार से बाबा का नाम मिटा दिया गया था, जबकि बैनर भी कपड़े से ढका मिला. उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण हरि के सत्संग के बाद मची भगदड़ से 122 लोगों की मौत हो गई है.
ग्वालियर में है आलीशान आश्रम
इस हादसे के बाद से बाबा फरार है. इस बाबा का मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी आश्रम है. ग्वालियर के तिघरा रोड पर झंडा का पुरा गांव के हरि विहार में बाबा का आलीशान आश्रम है. बताया जाता है कि बाबा यहां अक्सर आता था.
पुलिस ने की सर्चिंग
हाथरस में हुई घटना के बाद ग्वालियर स्थित बाबा के आश्रम में पुलिस पहुंची. पुलिस ने आश्रम की बिल्डिंग की तलाशी ली, तलकर में जांच की.
फिलहाल आश्रम बंद है. दीवार पर लिखा बाबा का नाम भी मिटा हुआ है. सत्संग के लिए मौजूद स्टेज पर बाबा का बैनर भी कपड़े से ढंका हुआ है.
यहां मार्च महीने में हुआ था सत्संग
सेवादार के अनुसार, ग्वालियर स्थित आश्रम की बिल्डिंग के मालिक का नाम राम अवतार कुशवाह है. 12 मार्च 2024 को यहां सत्संग हुआ था. आरोपी बाबा 10 मई तक यहां रहा.
इसके बाद बाबा यहां से सब कुछ खत्म कर चले गए थे. दो महीने पहले ही बिल्डिंग खाली कर दी थी. बिल्डिंग मालिक के अनुसार, बाबा से बिल्डिंग खाली करा ली है, अब यह बिल्डिंग स्कूल को देंगे.
ये भी पढ़ें: MP: फर्जी ड्रंक एंड ड्राइव चालान मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को HC से राहत, अब क्या होगा?