मुख्यमंत्री के शहर उज्जैन में बम डिस्पोजल स्क्वाड ने चलाया चेकिंग अभियान, मुंबई कनेक्शन बनी वजह?
MP Police Search Operation: धार्मिक नगरी उज्जैन में इन दिनों सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड फेस्टिव सीजन को देखते हुए लगातार सघन तलाशी अभियान चला रही हैं.
![मुख्यमंत्री के शहर उज्जैन में बम डिस्पोजल स्क्वाड ने चलाया चेकिंग अभियान, मुंबई कनेक्शन बनी वजह? MP Police Launch Bomb Squad Checking campaign in Ujjain after Mumbai Terror Alert ANN मुख्यमंत्री के शहर उज्जैन में बम डिस्पोजल स्क्वाड ने चलाया चेकिंग अभियान, मुंबई कनेक्शन बनी वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/b23964036654e5c06419ab2b0327696c1727576973829651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain News Today: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर पड़ताल की. इस चेकिंग अभियान की सबसे बड़ी वजह आने वाले दिनों में फेस्टिव सीजन बताए जा रहे हैं.
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने खुद चेकिंग अभियान की मॉनिटरिंग की. खासतौर पर होटल संचालकों को कई निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए चेकिंग अभियान व्यापक स्तर पर की जा रही है.
चप्पे की सघन तलाशी
इसी तारतम्य में उज्जैन, बड़नगर, महिदपुर, नागदा, तराना क्षेत्र में बीडीडीएस की टीम के जरिये होटल, लॉज, ढाबा, धर्मशाला, सराय, डेरे, रैन बसेरा जैसे स्थानों पर सघन चेकिंग की गई. इस चेकिंग के दौरान पुलिस के जरिये यात्रियों की जानकारी रजिस्टर में चेक की गई.
पुलिस ने दिए ये निर्देश
पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग की. इस मौके पर सीसीटीवी कैमरों को 24×7 चालू रखने और बिना आईडी कार्ड किसी भी आगंतुक को नहीं रुकने देने की समझाइश दी.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण त्योहार आ रहे हैं, इसी को मद्देनजर रखते लगातार अभियान जारी रहेगा.
आतंकी हमले के अलर्ट का असर
मुंबई में फेस्टिवल सीजन के दौरान आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया गया है. खुफिया रिपोर्ट आने के बाद मुंबई में पुलिस और जांच एजेंसियां चौकस हो गई हैं. उज्जैन और आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच आवागमन के कई साधन हैं.
इसके अलावा उज्जैन धार्मिक नगरी भी है, यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस लगातार बीडीएस के माध्यम से चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मुंबई के अलर्ट का असर उज्जैन में भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Vidisha: दिन में दर्शन के बहाने मंदिरों की रेकी, रात में जेवरात की चोरी, चोर गिरोह का ऐसे हुआ खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)