MP News: डिजिटल अरेस्टिंग को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए बैनर लेकर सड़क पर आई पुलिस, जानिए मामला
MP News: साइबर ठगों के खिलाफ मध्य प्रदेश की पुलिस सड़कों पर उतरी है. इस दौरान जनता में डिजिटल अरेस्टिंग डर को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है.
Indore Police News: मध्य प्रदेश में साइबर ठगों द्वारा डिजिटल अरेस्टिंग के नाम पर की जा रही वारदातों को रोकने के लिए अब पुलिस ने और भी नए-नए प्रयोग करना शुरू कर दिए हैं. मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में पुलिस कर्मियों ने पैम्फ्लेट और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इसके अलावा, वाहनों पर डिजिटल अरेस्टिंग को लेकर जागरूकता वाले स्टीकर भी लगाए.
इंदौर कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि डिजिटल अरेस्टिंग नाम की कोई कार्रवाई नहीं होती है, लेकिन साइबर ठगों ने इसी को हथियार बनाकर लोगों के साथ कई वारदातों को अंजाम दिया है. अब इंदौर पुलिस जनता के बीच जाकर जागरूकता अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त और अन्य अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट, पोस्टर, स्टीकर आदि वितरण का अभियान चलाया है.
साइबर ठगों के डर को निकालने की कोशिश
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इसके माध्यम से स्पष्ट रूप से संदेश दिया जा रहा है कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता है. यदि आप साइबर ठगों से डर गए तो फस जाएंगे. यदि डरेंगे नहीं तो फसेंगे नहीं. इसके अलावा साइबर ठगों द्वारा जाल में फंसाने के लिए किए गए फोन की सूचना तुरंत 1930 पर करें, ताकि साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद अभियान तेज
डिजिटल अरेस्टिंग के नाम से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विगत माह डीजीपी से मुलाकात कर साइबर धोखाधड़ी की वारदातों को रोकने के संबंध में निर्देश जारी किए थे. इसके बाद से ही लगातार पुलिस अभियान चला रही है. खास तौर पर सोशल मीडिया पर साइबर ठगों द्वारा की जाने वाली डिजिटल अरस्टिंग को लेकर रोज अलग-अलग प्रकार से प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में महिला ने की पुलिसकर्मी से बदतमीजी, गार्ड ने घसीट कर किया बाहर