अल्कोहल डिटेक्टर, CCTV कैमरे, नए साल के जश्न में MP पुलिस की शराबियों पर रहेगी पैनी नजर, क्या है तैयारी?
MP News: मध्य प्रदेश पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शराब परोसने वाले होटल, पब और अन्य स्थानों की निगरानी करेगी.
MP Police On New Year 2025: नए साल के जश्न को लेकर मध्य प्रदेश की पुलिस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. शराब परोसने वाले होटल, पब सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस मॉनिटरिंग करेगी. इसके अलावा अल्कोहल डिटेक्टर से भी वाहन चालकों की औचक चेकिंग की जाएगी. यह सब कुछ नए साल पर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए किया जा रहा है.
पुलिस मुख्यालय ने नए साल पर किसी भी प्रकार का हंगामा और हुडदंग करने वालों पर नकल कसने के लिए अलग-अलग प्रकार से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों का धरातल पर पालन कराने की तैयारी भी शुरू हो गई है.
उज्जैन एसपी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि उज्जैन में नए साल पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. अल्कोहल डिटेक्टर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा शराब परोसने वाले होटल और अन्य स्थानों के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, जिसकी मॉनिटरिंग के जरिए हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर और देवास में भी रहेगी सख्ती
देवास एसपी पुनीत गहलोत के मुताबिक हाईवे पर वाहनों की गति को नियंत्रित के साथ-साथ अल्कोहल डिटेक्टर के माध्यम से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की गाड़ियां जब्त कर उन्हें हवालात की हवा खिलाई जाएगी. इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नए साल पर हंगामा रोकने के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पुलिस अधिकारियों ने की यह अपील
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे नए साल के जश्न को धूमधाम से मनाएं लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखे कि नियम और कानून का पूरी तरह पालन करें. वाहन चालकों से कहा गया है कि वह शराब पीकर शराब या अन्य कोई नशा कर गाड़ी ना चलाएं. इसके अलावा वाहनों के पूरे दस्तावेज रखने के साथ ही सफर करें.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी संगठन चुनाव: उज्जैन की शहर-जिला अध्यक्ष को लेकर 24 नामों पर विचार, भोपाल से लगेगी मुहर