MP News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठ से पहले एमपी में पुलिसकर्मियों ने लगाई झाड़ू! ADGP ने दिए ये निर्देश
Ram Mandir Pran Pratishtha: जनवरी माह की 22 तारीख को लामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही है. इससे पहले सीएम मोहन यादव समेत विधायकों और सांसदों ने सफाई अभियान में भाग लिया.
MP Police Safai Abhiyan: अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, इस समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. माहौल को राममय बनाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित भारतीय जनता पार्टी प्रयासरत हैं. मंदिर, घरों में साफ सफाई के साथ अब सरकारी कार्यालयों और थाने-चौकियों में सफाई का क्रम जारी है. कानून व्यवस्था को संभालने के लिए हाथ में बंदूक और डंडा थामने वाली पुलिस हाथों में झाड़ूी थामकर थाने और चौकियों में साफ सफाई कर रही है.
थानों में साफ सफाई अभियान चलाए जाने को लेकर बाकाएदा पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किए गए हैं. इन निर्देर्शों में स्पष्ट किया गया है कि अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए प्रदेश के सभी थानों और चौकियों में साफ सफाई की जाए. साफ सफाई के इस अभियान में पुलिस के बड़े अफसर भी शामिल रहे. इससे पहले सीएम मोहन यादव और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों, सांसद और विधायकों ने मंदिरों में साफ सफाई का अभियान चलाया. साफ-सफाई अभियान को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किया था.
प्रदेश भर के थानों-चौकियों में सफाई
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (योजना) विवेक शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया था कि 18 जनवरी से प्रदेश की सभी पुलिस इकाईयों में एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए. इन निर्देशों के बाद जिसमें समस्त कार्यालय भवनों, थानों, चौकियों, पुलिस लाईनों, कंपनी, बटालियन मुख्यालयों की साफ सफाई कराई जाए. सफाई अभियान में जोन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, रेन्ज उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, सेनानी, जिले, इकाईयों के सभी राजपत्रित अधिकारी, सभी थाना, चौकी प्रभारी और कंपनी प्रभारी शामिल होकर साफॅ सफाई कर रहे हैं. इस अभियान के दौरान कार्यालयों में फाईलों, रिकार्ड और थानों के मालखानों में मौजूद मुद्देमाल, शासकीय संपत्ति का व्यवस्थित रूप से रखा जाना है. इसके अलावा आवासीय परिसर, इकाई, थाने, कंपनी, बटालियन की मैस और अस्पताल में भी विशेष रूप से सफाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: