MP News: शाजापुर में पथराव के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस, विधायक बोले- 'आरोपी के मकान पर चलेगा बुलडोजर'
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शाजापुर में अक्षत वितरण फेरी पर पथराव का मामला सामने आया है. इसके बाद से इलाके में पुलिस अलर्ट मोड पर है. जिले के तीन इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है.
Shajapur News: एमपी के शाजापुर में अक्षत वितरण फेरी पर हुए पथराव के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है. जिले के सभी थानों की पुलिस बल शाजापुर में मौजूद हैं वहीं तीन क्षेत्रों में धारा 144 लागू है. इसके साथ ही तीनों ही क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है.
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शाजापुर में बीती शाम अक्षत वितरण फेरी निकाली जा रही थी. फेरी जैसे ही मगरिया मोहल्ले मोती मस्जिद के सामने पहुंची तो इस दौरान फेरी पर पथराव कर दिया गया. पथराव की वजह से फेरी में शामिल एक युवक घायल हो गया. पथराव के बाद हिन्दू संगठन के लोग आक्रोशित हो गए और अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया.
वाहनों में तोड़फोड़
नगर के महूपुरा, पटेलवाड़ी, सोमवारिया बाजार और कोतवाली थाने के सामने आक्रोशित भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. इससे शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शाजापुर कलेक्टर ने रात 10.30 बजे मगरिया, लालपुरा और काछीवाड़ा में धारा 144 लागू कर दी. देर रात को ही तीनों क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गए. रात 11.30 बजे 13-14 लोगों के खिलाफ नामजद व 15 अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. घटना को देखते हुए जिले के सभी 12 थानों का पुलिस बल शाजापुर में बुलाया गया. शहर के हर चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है. हालांकि पुलिस ने स्थिति पर पूरी तरह से काबू पा लिया है, अब माहौल पूरी तरह से शांत है.
आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर
मामले की जानकारी मिलते ही शाजापुर विधायक अरुण भीमावत भी कोतवाली थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने सभी हिंदूवादी संगठनों को माइक से संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अपना काम करेगी. कार्रवाई जरूर होगी, इसका मैं आश्वासन देता हूं. उन्होंने कहा कि जो इसमें आरोपी हैं उनके मकान पर बुलडोजर चलेगा.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: हार के बाद बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, नहीं जीत सके चुनाव