(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Police Recruitment: मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा फैसला, जानें कितने पुलिस जवानों की होगी भर्ती?
मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है. जानें राज्य में कितने पुलिस जवानों की जल्द भर्ती करने पर लिया गया है निर्णय?
MP police News: मध्य प्रदेश में जल्द ही पुलिस विभाग में 5000 जवानों की भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक में इस पर तत्काल अमल करने के निर्देश देते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में बल बढ़ने से अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की निगरानी में मदद मिलेगी. इससे राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए भी यह अच्छी खबर है.
महिलाओं के खिलाफ अपराध पर होगी सख्त कार्रवाई
बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ये भर्तियां वर्तमान में चल रही 6000 आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया से अलग होंगी. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि ऐसे अपराधियों की आर्थिक कमर भी तोड़ी जाएगी.
MP News: उमा भारती ने नई शराब नीति पर शिवराज सरकार को लिया आड़े हाथ, जानें इस बार क्या कह दिया?
प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की धरपकड़ के लिए तत्काल अभियान शुरू करने के लिए भी अभियान चलाया जाए. इसी तरह सोशल मीडिया की भ्रामक जानकारी पर रोक लगाएं.
सीएम ने इन पर सख्ती के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की शांति, सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया सहित अन्य प्रचार माध्यमों पर भ्रामक जानकारी आने पर उसके तत्काल खंडन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
समाज के विभिन्न वर्गों को भ्रमित करने वाले व विघटनकारी संगठनों पर कड़ी निगरानी रखकर उनके दुष्प्रचार का तत्काल खंडन कर उनके विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाए. जिन मकान मालिकों ने किराएदार के संबंध में पुलिस को सूचित नहीं किया, उन पर भी करवाई की जाए.
20 जून से नशामुक्ति अभियान
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नशामुक्ति अभियान शुरु करने के लिए भी कहा. 26 जून नशामुक्ति दिवस पर ग्राम स्तर तक नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. डीजीपी सुधीर सक्सेना ने इंटेलीजेंस, साइबर, महिला सेल, नारकोटिक्स सहित अन्य शाखाओं के कामकाज का प्रजेंटेशन दिया.
इसे भी पढ़ें:
MP News: महंगाई पर कमलनाथ का निशाना, कहा- पीएम और सीएम को इससे कोई लेना-देना नहीं