Madhya Pradesh News: श्मशान घाट में चिता पर जादू-टोना करते पकड़े गए 2 तांत्रिक, मामला दर्ज
Madhya Pradesh Witchcraft in Guna: पुलिस अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से कहा है कि श्मशान घाट में जादू-टोना में इस्तेमाल की जाने वाली एक बोतल और चिता की राख मौके पर मिली.
MP Police Case Against Tantriks: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक श्मशान घाट में जलती चिता के पास जादू टोना (Witchcraft) करने के आरोप में पुलिस ने दो तांत्रिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने शनिवार (9 मार्च) को बताया कि जिस व्यक्ति का शव चिता पर था, उसके भाई और दोस्तों ने शुक्रवार (8 मार्च) रात दोनों तांत्रिकों को पकड़ लिया जबकि उनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पकड़े गए तांत्रिक का नाम अविनाश नाथ और दिलीप नाथ बताया जा रहा है.
गुना शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) श्वेता गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अश्विनी केवट नाम के 29 वर्षीय व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार ने शुक्रवार को गोपालपुरा के श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया. इसी दौरान तांत्रिक चिता के पास जादू टोना कर रहे थे.
श्मशान घाट में दो तांत्रिक पर जादू टोना का आरोप
गुना में जादू टोना से संबंधित मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि अश्विनी केवट के भाई निखिल केवट और उनके दोस्त आकाश रघुवंशी शुक्रवार की रात चिता पर सामान चढ़ाने के लिए श्मशान घाट पहुंचे, तब उन्होंने तीन तांत्रिकों को जलती हुई चिता पर जादू-टोना करते देखा. उन्होंने शिकायतकर्ता के हवाले से कहा कि जादू-टोना में इस्तेमाल की जाने वाली एक बोतल और चिता की राख मौके पर मिली.
जादू टोना के मामले में 2 तांत्रिक पर केस दर्ज
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अश्विनी केवट के भाई और दोस्त ने अन्य लोगों की मदद से अविनाश नाथ और दिलीप नाथ नाम के दो तांत्रिकों को पकड़ लिया, जबकि राहुल बैरागी नाम का एक अन्य तांत्रिक मौके से भाग गया. मौके से फरार आरोपी तांत्रिक की भी तलाश की जा रही है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Vallabh Bhawan Fire: वल्लभ भवन अग्निकांड की जांच करेगी सात सदस्यीय टीम, मोहन यादव सरकार का फैसला