MP NCHRO Office Seal: मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रॉयल मार्केट में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सहयोगी संगठन नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन(NCHRO) का दफ्तर सील किया. भोपाल (Bhopal) के एसपी नागेंद्र पटेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने एनसीएचआरओ के दफ्तर में जाकर ताला लगाया है और संचालकों से फोन पर बात करते हुए आगे कोई गतिविधि ना हो इसके लिए भी उन्हें समझाया.
पुलिस ने जब इस दफ्तर को जब ताला लगाया तब वहां पर कोई नहीं मिला था,हालांकि पुलिस ने NCHRO के संचालकों से फोन पर बात करते हुए उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए थाने बुलाया है. यह संगठन पीएफआई के साथ बैन किए गए 9 संगठनों में से एक है. एसपी भोपाल नागेंद्र पटेरिया का कहना है कि जांच में भी कुछ भी गलत पाया जाता है उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कथित रूप से आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते पीएफआई और उससे संबद्ध कई अन्य पर प्रतिबंध लगा दिया है. आतंकवाद रोधी कानून ‘यूएपीए’ के तहत ‘रिहैब इंडिया फाउंडेशन’ (आरआईएफ), ‘कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया’ (सीएफ), ‘ऑल इंडिया इमाम काउंसिल’ (एआईआईसी), ‘नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन’ (एनसीएचआरओ), ‘नेशनल विमेंस फ्रंट’, ‘जूनियर फ्रंट’, ‘एम्पावर इंडिया फाउंडेशन’ और ‘रिहैब फाउंडेशन’(केरल) को भी प्रतिबंधित किया गया है.
देशभर में पीएफआई से संबद्ध ठिकानों पर छापेमारी और करीब 100 से अधिक लोगों को उसकी कई गतिविधियों के लिए गिरफ्तार करने और कई दर्जन संपत्तियों को जब्त करने के कुछ दिन बाद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार देर रात जारी एक अधिसूचना के अनुसार, पीएफआई के कुछ संस्थापक सदस्य स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के नेता हैं और पीएफआई के जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से भी संबंध हैं. जेएमबी और सिमी दोनों ही प्रतिबंधित संगठन हैं.
PFI Banned: पीएफआई पर बैन के बाद उज्जैन में बड़ी कार्रवाई, दफ्तर किया गया सील, एसपी ने दी ये जानकारी