MP Police to get body worn cameras soon: मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) को जल्दी ही एक खास उपकरण मिलने वाला है जिससे वे अपराधियों पर कड़ी नजर तो रख ही पाएंगे साथ ही किसी भी घटनास्थल की पूरी रिकॉर्डिंग भी कैमरे में कर पाएंगे. दरअसल एमपी पुलिस (MP Police) को जल्दी ही बॉडी वॉर्न कैमरा देने की तैयारी चल रही है. अभी ये कैमरा विदेशों में इस्तेमाल में लाया जाता है. वहां के पुलिस कर्मी द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले बॉडी वार्न कैमरे से अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी जिलों के पुलिसकर्मी भी लैस होंगे.
टेंडर किए गए हैं आमंत्रित –
पुलिस मुख्यालय ने 52 जिलों के लिए 1032 बॉडी वार्न कैमरा की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए टेंडर भी आमंत्रित किए गए हैं. फिलहाल पुलिस कमिश्नर प्रणाली वाले भोपाल और इंदौर के सभी थानों में ये बॉडी वार्न कैमरे दिए जाने की योजना है. बता दें बॉडी वार्न कैमरे से घटनास्थल की लाइव फुटेज देखी जा सकेगी. अपराधियों की पकड़ने में की गई कार्रवाई की रिकॉर्डिंग और लाइव फुटेज भी मुहैया हो पाएगी.
क्या सुविधाएं मिलेंगे कैमरे में -
इन कैमरों को पुलिसकर्मी वर्दी पर आगे की ओर लगाएंगे. ये कैमरे माइनस 10 डिग्री और अधिकतम 55 डिग्री तापमान तक में काम करने में सक्षम होंगे. इन वाटरप्रूफ नाइट विजन कैमरों में 8 घंटे तक ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी. इनमें 32GB की इनबिल्ट मेमोरी होगी. जरूरत पड़ने पर इसे 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा.
विधानसभा सत्र के दौरान पुलिसकर्मी रहेंगे इन कैमरों से लैस -
पुलिसकर्मी इन कैमरों के साथ विधानसभा में भी मौजूद रहेंगे. इससे वहां होने वाली कोई भी हिंसक घटना जैसे धक्का-मुक्की, विवाद जो अक्सर होते रहते हैं, वो भी रिकॉर्ड किए जा सकेंगे. यही नहीं ये पुलिसकर्मी बॉडी वार्न कैमरों के संबंध में पूर्व सूचना भी गले में लटकाए रहेंगे की कैमरा चालू है.
यह भी पढ़ें:
MP Budget 2022: मध्य प्रदेश सरकार ने पेश किया बजट, सरकारी कर्मचारियों के लिए किया ये बड़ा एलान
MP News: मध्य प्रदेश में कई जगह बेमौसम बरसात से फसलें खराब, अफीम की फसल को हुआ भारी नुकसान