(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: अवैध खनन पर मंत्री की नाराजगी के बाद जागी पुलिस, 13 ट्रैक्टर और 1 पनडुब्बी जब्त
MP News: एमपी के भिंड में राजस्व और परिवहन मंत्री की चेतावनी के बाद लोकल पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
MP News: मध्य प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने हाल ही में भिंड दौरे के दौरान जिले में जारी रेत की अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से सख्त नाराजगी जाहिर की थी. मंत्री की नाराजगी के बाद कुंभकर्णी नींद से जागी भिंड पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है. इस मामले में भिंड जिले के दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
शिवराज के मंत्री ने अफसरों को दी थी चेतावनी
दरअसल, पिछले काफी समय से जिले में अवैध रेत खनन होता आ रहा है. अवैध रेत खनन मामले में समय समय पर कार्यवाही भी होती रही है. इसके बावजूद अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा.यही कारण है कि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने अपने दौरे के दौरान नाराजगी जताते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की बात की थी. उसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ ये कदम उठाया है.
एक दर्जन से ज्यादा लोडेड ट्रक जप्त
भिंड के एडिशनल एसपी कमलेश कुमार ने बताया की अवैध खनन को लेकर शहर कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के रेत से भरे हुए ओवरलोड एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों को पकड़ कर माइनिंग विभाग के सुपुर्द किया है. दूसरी ओर भारौली थाना पुलिस ने मूसावली रेत खदान पर अवैध रूप से खनन कर रही पनडु्बी पकड़ी और उसे जेसीबी मशीन से खींचकर थाना परिसर में रखवाया और अग्रिम कार्रवाई हेतु माइनिंग विभाग को सुपुर्द कर दी. भिंड पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद माइनिंग विभाग पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. लोगों का कहना है कि अहम सवाल यह है कि माइनिंग विभाग कुंभकर्णी नींद से कब जागेगा?
यह भी पढ़ें: MP News: संविदाकर्मियों ने 7वें दिन PPE Kit पहन कर किया प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री- मुख्य सचिव की बैठक रही बेनतीजा