MP Police: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्य के पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी भरी खबर का ऐलान किया है. कुछ वर्षों से बंद पड़े रुस्तम जी पुरस्कारों को फिर से चालू करने की योजना गृह मंत्रालय बना रहा है. मध्यप्रदेश के अंदर कानून और सुरक्षा बनाए रखने के लिए रुस्तम जी पुरस्कार 2 वर्ष पहले तक दिए जाते थे. जो विभिन्न तकनीकी कारणों के चलते बंद हो गए थे. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पुरस्कार को फिर से आरंभ करने का ऐलान किया है.


पुरस्कार के रूप में इतना राशि दी जाएगी


 रुस्तम जी पुरस्कार श्रेणी के अंतर्गत पुलिस कर्मियों को 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की राशि पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे. मध्य प्रदेश के अंदर पुलिस विभाग में अपने कौशल दक्षता और जज्बे के कारण अलग पहचान स्थापित करने वाले पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गृह मंत्रालय रुस्तम जी पुरस्कार से सम्मानित करेगा.


एमपी गृह मंत्री ने की घोषणा


इस पुरस्कार के अंतर्गत प्रमाण पत्र श्रेणी, विशिष्ट श्रेणी, अति विशिष्ट श्रेणी और परम विशिष्ट श्रेणी में विशेष योग्यता वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान किया जाएगा. इन पुरस्कारों में 50,000 से लेकर 500000 रुपये तक के पुरस्कारों को अलग-अलग पुलिस कर्मियों को दिया जाएगा. आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन पुरस्कारों को पुनः प्रारंभ करने की घोषणा कर दी है. पुरस्कारों की घोषणा के साथ ही पुलिस महकमा उत्साहित है.


Bhopal News: पानी में डूबने से तीन नाबालिग बच्चियों की मौत, सीएम Shivraj Singh Chouhan ने किया मुआवजे का एलान


MP News: मध्य प्रदेश के अधिकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की धमकी! कहा-15 महीने बाद लूंगा आपका हिसाब