MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections 2023) में अब महज 3-4 महीने का ही समय बचा है, जबकि लोकसभा चुनाव होने में भी अब ज्यादा समय नहीं है. दोनों ही महत्वपूर्ण चुनावों को देखते हुए अब राजनीतिक पार्टियों के दिग्गजों की मध्य प्रदेश पर नजर पड़ गई. चुनावी बिसात बिछाने के उद्देश्य से जुलाई अगस्त में भाजपा-कांग्रेस सहित सपा के दिग्गज मध्यप्रदेश आ रहे हैं. वीवीआईपी दौरे की शुरुआत आज से ग्वालियर में प्रियंका गांधी के दौरे से हो रही है.
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा और कांग्रेस के 7 वीवीआईपी का मप्र दौरा बन सकता है. वीवीआईपी के दौरों की शुरुआत आज प्रियंका गांधी के दौरों से हो रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में आ रही हैं. ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा का आयोजन होगा. ग्वालियर में आते ही सबसे पहले प्रियंका गांधी रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर जाएंगी, यहां वे रानी लक्ष्मीबाई के चरणों की धूल अपने मस्तक पर लगाकर तिरंगे की रंक्षा का संकल्प लेंगी. इसके बाद प्रियंका गांधी ग्वालियर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी.
22 जुलाई को आएंगे जेपी नड्डा
वीवीआईपी के दौरे में 22 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मप्र आ रहे हैं. जेपी नड्डा 22 जुलाई को राजधानी भोपाल आ रहे हैं. वे पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक करेंगे. इसके साथ ही चुनाव कार्यालय के लोकार्पण की तैयारी है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन के लिए कार्यक्रम तय किया जा रहा है.
26 जुलाई को आएंगे गृहमंत्री शाह
26 जुलाई को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. गृहमंत्री शाह 26 जुलाई को भोपाल आएंगे. इससे पहले शाह का दौरान 23 जुलाई और 30 जुलाई का निर्धारित था, लेकिन दौरा कार्यक्रम में संशोधन हुआ, अब शाह 26 जुलाई को भोपाल आ रहे हैं. शाह भी भाजपा कोर ग्रुप की बैठक लेंगे. इस बैठक समितियों को तय किया जाएगा. साथ ही शाह यह भी देखेंगे कि पिछली बैठक में दिए गए टॉस्क पर कितना काम हुआ.
6 अगस्त को सपा प्रमुख का आगमन
दौरों की इसी श्रंखला में समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव भी अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए मध्यप्रदेश आ रहे हैं. बताया जा रहा है सपा प्रमुख अखिलेश यादव 6 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सटे मप्र के जिलों में दौरा कर सकते हैं. संभावित है कि वे 6 अगस्त को खजुराहो आएंगे.
8 अगस्त को आएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मप्र आ रहे हैं. 8 अगस्त को राहुल गांधी शहडोल आ रहे हैं. माना जा रहा है कि हाल ही में हुए सीधी में पेशाब कांड को लेकर राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर मप्र कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है.
13 अगस्त को आएंगे मल्लिकार्जुन खरगे
भाजपा द्वारा 14 अगस्त को सागर में बड़ा आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के माध्यम से भाजपा अनुसूचित जाति के वोटरों को साधने जा रही है. लेकिन भाजपा के आयोजन से ठीक एक दिन पहले 13 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी सागर आ रहे हैं.
13 या 14 अगस्त को पीएम मोदी
दौनों की इसी शृंखला में 13 या 14 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्य प्रदेश आ सकते हैं. बताया जा रहा है सागर में आयोजित होने वाले भारतीय जनता पार्टी के संत रविदास मंदिर निर्माण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सागर आ सकते हैं.