MP Politics: संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) के बयान पर मध्य प्रदेश (MP) की सियासत गर्मा गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और कांग्रेस (Congress) को ज्यादा खतरा लग रहा है जबकि अल्पसंख्यक वर्ग पूरी तरीके से सुरक्षित महसूस कर रहा है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान से अल्पसंख्यक को कोई खतरा नहीं है. उनका बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की कार्यशैली और भाजपा (BJP) के नारे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर सटीक साबित होता है. उन्होंने कहा कि देश में सभी को एक समान योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
'योजना का लाभ देने में बीजेपी नहीं करती भेदभाव'
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और उज्वला योजना (Ujjwala Yojana) का लाभ देने में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी अल्पसंख्यकों को डराकर वोट हासिल करने की कोशिश में जुटे रहते हैं. बीजेपी सबका साथ और सबका विकास पर काम करती है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) पर भी निशाना साधा.
नरोत्तम मिश्रा ने केजरीवाल पर भी किया जोरदार वार
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बने पंजाब में 3 महीने हुए हैं और भ्रष्टाचार के मामले में मंत्रियों को हटाया जा रहा है. देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली में सरकार के मंत्री जेल की हवा खा रहे हैं और अभी तक उनसे इस्तीफा तक नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केवल विज्ञापनों के माध्यम से महिमामंडित कर रहे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भारत में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है.