MP: '5 साल में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने दलित समाज के लिए कुछ नहीं किया', दिग्विजय सिंह का बयान
Madhya Pradesh News: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज इंदौर पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा के व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर आरोप लगाये.
Bharat Jodo Yatra: 20 नवंबर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत 20 मध्य प्रदेश में होने वाली है. इसकी व्यवस्थाओं को जानने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) आज इंदौर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मीडिया से चर्चा की.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज इंदौर पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर भी निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि 5 साल राष्ट्रपति रहते हुए उन्होंने दलित समाज के लिए कोई भी कार्य नहीं किया जबकि वह स्वयं दलित समाज से आते हैं. वही दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी खरीद फरोख्त की राजनीति करती है जिसका उदाहरण मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार है.
बीजेपी पर लगाया आरोप
सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने जो लूट से धन एकत्रित किया उसे प्रदेश में तोल-मोल की राजनीति में इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस से जो विधायक बिकाऊ थे वह अब जा चुके हैं और टिकाऊ कांग्रेस में अभी भी मौजूद हैं. वहीं केजरीवाल और ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आगामी गुजरात चुनाव में बीजेपी सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल और ओवैसी बीजेपी टीम बी के सदस्य हैं. संघ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संघ और ओवैसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का ही असर है जो संघ के लोगों ने मस्जिद और मदरसा जाना शुरू किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश में नया राजनीतिक इतिहास रचेगी.
कांग्रेस से सहानुभूति रखने वाले राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की छवि एक गंभीर नेता के तौर पर स्थापित करेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस को बीजेपी का मुकाबला करने में सहायता मिलेगी. विश्लेषकों का यह भी कहना है कि इस यात्रा के दौरान पार्टी को जनता पर स्थायी प्रभाव छोड़ने के लिए किसी एक विशेष मुद्दे पर फोकस करना चाहिए.