MP Politics: 'आदिवासी और दलित लड़ेंगे चुनाव, आगे का रास्ता सत्ता के लिए होगा', चंद्रशेखर रावण का बड़ा बयान
Bhim Army: चंद्रशेखर रावण ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि यह पहला चरण है. इसी तरह मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव तक पांच यात्राएं होंगी. हर यात्रा में जनसैलाब के साथ भेल मैदान में आएंगे.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच जातिवादी समीकरण भी गर्माने लगे हैं. राज्य के विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष हैं. इस मौके पर कई जातिवादी संगठन अपनी विचारधारा के पक्ष में खुलकर सड़क पर उतरने लगे हैं. कुछ दिनों पूर्व राजधानी भोपाल की सड़कों ने जहां करणी सेना का सैलाब देखा था, वही रविवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण के नेतृत्व में लाखों अनुसूचित जाति जनजाति के युवाओं की भीड़ भी देखी. ये सभी भेल दशहरा मैदान पर एकत्र हुए.
भेल दशहरा मैदान में की महासभा
राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में भीम आर्मी, जयस और ओबीसी आदिवासी महासभा के कुछ संघों ने मिलकर महासभा का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में भीम आर्मी से जुड़े युवाओं ने शिरकत की. दो लाख से अधिक की संख्या में मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से भीम आर्मी समर्थक यहां पहुंचे. समर्थकों की भीड़ से मैदान छोटा नजर आया. यहां कोई टावर पर, कोई फायर ब्रिगेड की गाडी पर तो कोई खेल ग्राउंड की छतों पर बैठा नजर आया. जानकारी के अनुसार, देश के अन्य हिस्सों से भी भीम आर्मी समर्थक भोपाल पहुंचे.
बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप
हालांकि, अब तक मध्य प्रदेश में जातिवादी आंदोलनों का कोई बड़ा अस्तित्व नहीं रहा है. लेकिन, विधानसभा चुनाव को देखते हुए समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. ये संगठन बीजेपी सरकार की परेशानियां बढ़ा रहे हैं. रविवार को भी महासभा में युवा नेताओं ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किये. नेताओं ने बीजेपी पर आरक्षण को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आरक्षण बचाने की मुहिम चलाई जा रही है.
बीजेपी के हिसाब से नहीं चलेगा देश
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने आरोप लगाया कि देश में जहां भी बीजेपी की सरकारें हैं, आरक्षण समाप्त करने का प्रयास कर रही हैं.हम ऐसा नहीं होने देंगे, क्योंकि देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बने संविधान से चलेगा न कि बीजेपी के हिसाब से. इसी के चलते करणी सेना के आंदोलन के बाद भीम आर्मी ने राजधानी भोपाल में अपनी ताकत दिखाने का मन बनाया.
चुनाव तक प्रदेश में करेंगे पांच यात्राएं
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि यह पहला चरण है. इसी तरह मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव तक पांच यात्राएं होंगी. हर यात्रा के साथ इस तरह से जनसैलाब के साथ हम भोपाल के भेल मैदान में आएंगे. लोगों से विचार करेंगे. दलित आदिवासी अन्याय के शिकार हो रहें है. सभी को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर रावण ने मंच से भाजपा को घेरते हुए कहा कि एक माह का समय दिया है हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो इससे बड़ा आंदोलन होगा.
मध्य प्रदेश में बनाएंगे आदिवासी मुख्यमंत्री
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने कहा कि हम प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने रविदास जयंती पर मंदिर बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन वह आज तक पूर्ण नहीं कर पाए. इन घोषणाओं से पेट नहीं भरा. अब आदिवासी दलित विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और आगे का रास्ता सत्ता के लिए होगा. सविधान का राज चलेगा, सारा बहुजन साथ चलेगा.
बार-बार करनी पड़ी अपील
सभा के दौरान इतनी भीड़ थी कि पत्रकारों के लिए बनाई गई टेबल भी टूट कर गिर गई. बार-बार मंच से चंद्रशेखर रावण को लोगों से शांत रहने की अपील करनी पड़ी. लेकिन, भीड़ चंद्रशेखर रावण को देखने के लिए उत्साहित दिख रही थी. लेकिन, इस महासभा ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस और भाजपा की राजनीति में एक नया भूचाल ला दिया है. अब यह देखना है कि यह भीम आर्मी की महासभा का आंदोलन किस ओर करवट लेता है.
यह भी पढ़ें: MP: भारतीय रेलवे ने 'बजरंगबली' को कटघरे में कर दिया खड़ा! नोटिस जारी कर दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, जानें मामला