(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: भोपाल में सिंधिया समर्थक मंत्री का फूंका पुतला, कांग्रेस ने ट्रांसफार्मर हटाने का जताया विरोध
Congress Protest: कांग्रेस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बताया कि पुराने भोपाल शहर और नरेला विधानसभा क्षेत्र से ट्रांसफार्मर उखड़ लिए गए हैं. 24 घंटे में ट्रांसफार्मर नहीं लगने पर सीएम आवास घेरा जाएगा.
Bhopal News: राजधानी भोपाल में ट्रांसफार्मर हटाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को कांग्रेस ने विद्युत मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) पुतला फूंका. प्रद्युम्न सिंह तोमर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समर्थक हैं. विरोध में उतरे कांग्रेसियों ने प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ नारेबाजी की.
जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मो. शामद ने बताया कि पुराने शहर के अंदर और नरेला विधानसभा क्षेत्र से ट्रांसफार्मर उखड़ लिए गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) जनता के हितैषी बनने का दावा करते हैं. आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पुतला फूंका है.
ट्रांसफार्मर हटाने के विरोध में कांग्रेस
कांग्रेस की मांग है कि 24 घंटे के अंदर भोपाल में उखाड़े गए ट्रांसफार्मर वापस लगाया जाए. मांग नहीं पूरी होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. बता दें कि राजधानी भोपाल में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत वितरण कंपनी कवायद कर रही है. सोमवार को कंपनी ने जहांगीराबाद क्षेत्र के जेलबाग से 200 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर निकाल लिया. भदभदा जोन के राजीव नगर को बिजली आपूर्ति करने वाला 100 केवीए का ट्रांसफार्मर, कोटरा में 200 केवीए का ट्रांसफार्मर बंद कर दिया गया. तीनों इलाके के ट्रांसफार्मर पर करीब 70 लाख रुपए का बकाया था. सबसे अधिक बकाया राजीव नगर ट्रांसफार्मर पर 55 लाख रुपए है. घरों को रोशन करने के लिए लोग डीपी में तार डालकर अलग से बिजली लाइन बना ली थी.
भोपाल में सिंधिया समर्थक मंत्री का फूंका पुतला
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) February 7, 2023
कांग्रेस ने विद्युत मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर का जलाया पुतला
ट्रांसफार्मर हटाने को लेकर जताया विरोध @ABPNews @brajeshabpnews @abplive pic.twitter.com/EtvhcBTUgM
'चोरी की बिजली से रोशन हो रहे घर'
विद्युत वितरण कंपनी का मानना है कि शहर में करीब 5000 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगे हैं. 1200 पर 60 फीसदी से अधिक बिजली लॉस है. मतलब कि उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंच रही है, लेकिन बकाया नहीं आ रहा. कंपनी के अफसरों ने बताया कि कोटरा, भदभदा, नेहरू नगर, श्यामला हिल्स, जहांगीराबाद, करोद, इतवारा, ईदगाह हिल्स, भीम नगर और वल्लभ नगर क्षेत्रों से भी बकाया जमा नहीं होने पर ट्रांसफार्मर निकाल लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: MP: शहडोल में अंधविश्वास की भेंट चढ़ी दो बच्चियां, इलाज के नाम पर दागी थी गर्म सलाखें, दाई गिरफ्तार