MP Politics: 'PFI के नाम से दिग्विजय सिंह के पेट में दर्द क्यों?', BJP प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने पूछा सवाल
MP Politics: विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस से मांग की कि दिग्विजय सिंह अपने बयान के लिए माफी मांगें या फिर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए. मामले में दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है.
हुजूर विधानसभा सीट से विधायक व प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के पीएफआई से कोई संबंध है. विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इजराइल में हमास की बर्बरता पर कांग्रेस वर्किंग कमिटी का परोक्ष रूप से समर्थन किया है.
उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के पेट में पीएफआई से नाम पर दर्द क्यों हो रहा है. क्या दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के पीएफआई से कोई संबंध है. विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से आज मांग करते हैं या तो दिग्विजय माफी मांगे या फिर उन्हें पार्टी से निष्कासित करें. उन्होंने कांग्रेस इस्लामिक आतंकवाद और कट्टरता का समर्थक बन गई है.
दिग्विजय के इस बयान पर बीजेपी हमलावर
बता दें दिग्विजय सिंह ने बयान दिया कि बात ये है कि यदि पीएफआई के ऊपर इस प्रकार का आरोप है तो आप दस छापे मारिए हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन देखने में आ रहा है कि जितना भी इन्होंने छापेमारी की है 97 प्रतिशत केस झूठे पाए गए हैं. दिग्विजय के इस बयान के बाद बीजेपी लगातार हमलावर हो गई है.
दिग्विजय सिंह ने दी सफाई
हालांकि इस बयान के बाद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए लिखा कि कुछ मीडिया संगठन द्वारा पूछे गए सवाल पर मेरे जवाब को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है, जो कि मैंने नहीं कहा है. साम्प्रदायिकता भडक़ाने वाले संगठन पीएफआई का मैंने कभी समर्थन नहीं किया है. मैं धर्म के नाम से साम्प्रदायिकता फैलाने वाले व्यक्ति/संगठन के खिलाफ हूं और सदैव रहूंगा.