MP Political News: विधानसभा चुनाव में अभी कई महीने बाकी हैं, लेकिन राजनैतिक दल अभी से सक्रिय हो गए हैं.  वहीं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए कई जतन कर रही है. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा खुद टिफिन बैठक कर रहे हैं, ऐसा ही नजारा खजुराहो में देखने को मिला.


इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी नहीं बल्कि बीजेपी भी असंतुष्ट कार्यकर्ता और नेताओं से चिंतित दिखाई दे रही है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा दिन-रात अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और नेताओं के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं. उन्होंने खजुराहो प्रवास के दौरान राजनगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ टिफिन बैठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर बातचीत हुई. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सरकार की योजनाओं के बारे में भी कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की. इसके अलावा लाडली बहना योजना के जरिए मिलने वाले लाभ और इसके प्रचार-प्रसार को लेकर भी कार्यकर्ताओं से लोगों के बीच जाने की अपील की. 


बुलेट पर घूमें प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ दो पहिया वाहन पर भी घूमे. उन्होंने बुलेट से कार्यकर्ताओं के बीच कुछ क्षेत्रों का दौरा किया. प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी पोस्ट की है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कार्यकर्ताओं की कुछ समस्याएं और शिकायत भी प्रदेश अध्यक्ष के सामने आई जिसे बैठकर सुलझाया गया.


आज छतरपुर में प्रदेश अध्यक्ष
विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा लगातार सभी जिलों में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. 9 जून को वे छतरपुर जिले में शाम तक अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान बीजेपी संगठन बागियों से लेकर असंतुष्ट होकर पर नजर रख रहा है ताकि समय रहते हैं उन्हें रोका जा सके जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान ना हो.


ये भी पढ़ें: Watch: एमपी में अधिकारियों पर गरजे कमलनाथ, दिखाए तेवर, कहा- सरकार आई तो समझ लें कि...