Pragya Thakur on Govind Singh: मध्य प्रदेश के लहार से कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह इन दिनों बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं. अब तक नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra), प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्ता शर्मा (VD Sharma) और उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Sarang) ही निशाने पर ले रहे थे. लेकिन, अब इसी कड़ी में भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) भी जुड़ गईं हैं.
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'मैं भी लहार से हूं. मैं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का इतिहास जानती हूं.' सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कुछ दिन पहले कहा था कि वे गोविंद सिंह को जानती हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि दोनों ही लहार के हैं. इसलिए सांसद को नेता प्रतिपक्ष इनका इतिहास पता है. साथ ही, उन्होंने जल्द ही गोविंद सिंह के 'कारनामों' का खुलासा करने का दावा किया था.
गोविंद सिंह ने प्रज्ञा ठाकुर को दी चुनौती
इधर भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयानों पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पलटवार किया है. पत्रकारवार्ता के दौरान गोविंद से पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा, 'मैं प्रज्ञा सिंह को चुनौती देता हूं, वे भ्रष्टाचार उजागर करें.' नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि सांसद प्रज्ञा सिंह उनके कारनामे बताएं, वे उनका स्वागत करेंगे, सम्मान करेंगे.
इसलिए सुर्खियों में हैं नेता प्रतिपक्ष
जानकारी के लिए बता दें कि एमपी के नेता प्रतिपक्ष और लहार विधायक गोविंद सिंह बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश की सियासत में सुर्खियां बटोर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बयान दिया था कि उनके पास सीडी है, जिसमें बीजेपी विधायक और मंत्रियों के काले कारनामे हैं. यह सीडी वे जल्द ही सार्वजनिक करेंगे. गोविंद सिंह के इन बयानों के बाद बीजेपी नेताओं ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया था. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक नेताओं ने गोविंद सिंह पर तीखा हमला बोला था.
इस विवाद में कुछ दिनों बाद ही पीसीसी चीफ कमलनाथ की भी एंट्री हो गई थी. कमलनाथ ने कहा था कि उन्होंने भी वह सीडी देखी है. हालांकि एक दिन पहले ही मंगलवार को इस मामले में वह बैकफुट पर आ गए. कमलनाथ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि उनके पास सीडी या पेनड्राइव नहीं है.
यह भी पढ़ें: Bhopal: करणी सेना के आंदोलन से प्रभावित दलित युवा, 340 km का सफर पैदल तय कर रतलाम से पहुंचा भोपाल