MP Politics: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- ऐसे लोगों को...
मध्य प्रदेश के पन्ना पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है.
![MP Politics: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- ऐसे लोगों को... MP Politics BJP State President VD Sharma objectionable statement over Congress leader Digvijaya Singh ANN MP Politics: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- ऐसे लोगों को...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/d441bbc901a4ef81f2979f6801437df4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद विष्णुदत्त शर्मा रविवार की देर रात पन्ना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर बड़ा पलटवार करते हुए कहा कि गरीबों की आह लेने वाले एवं गौ माता की चारोई की जमीन की हेराफेरी करने वाले लोगों को सजा प्रकृति देती है. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 'राजनीतिक अपराधी और गुंडा' भी कहा है.
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा की लोकसभा क्षेत्र में सांसद ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर अभी विगत 3 दिन से खेल प्रतियोगिताएं सभी मंडल स्तर पर चल रही थी और 28 मार्च से सांसद ट्रॉफी का शुभारंभ पन्ना के नजर बाग स्टेडियम से किया जा रहा है.
जिसमें शामिल होने के लिए रविवार की देर रात पन्ना पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए खलबली मचा दी है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आड़े हाथ लेते हुए बड़ा बयान दिया है.
जमीन की हेराफेरी का लगाया आरोप
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों की आह लेने वाले एवं गौमाता की चारोई की जमीन खाने वालों को प्रकृति खुद सजा देती है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चारोई की सैकड़ों एकड़ जमीन अपने लोगों को दी थी. ऐसे लोग अपराधी हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ''गुंडा'' भी कहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पन्ना की सैकड़ों एकड़ जमीन अपनों को हेराफेरी कर दी है. यहां आकर छल कपट की राजनीति कर आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन न्यायालय ने उन्हें सजा सुनाकर यह सिद्ध कर दिया है कि वह 'राजनीतिक अपराधी' हैं. बता दें कि अभी हाल ही में इंदौर कोर्ट ने 2011 में बीजेपी के कार्यकर्ता से मारपीट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सजा सुनाई है.
इसे भी पढ़ें:
Indore Crime News: खेत में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस ने जताई ये आशंका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)