MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) के पहले राज्य की राजनीति कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के एक ट्वीट से गर्म हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ ने अब इस मामले में एक्शन लेते हुए 41 जिलों में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बीजेपी की विधि प्रकोष्ठ ने न सिर्फ प्रियंका बल्कि कांग्रेस की एमपी इकाई के चीफ कमलनाथ के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है.


प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्विटर पर दावा किया था कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है.


उन्होंने आरोप लगाया था, ‘‘कर्नाटक की भ्रष्ट भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन वसूलती थी. मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया अब मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से हटाएगी.’’


MP Politics: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया संत रविदास मंदिर का शिलान्यास, कहा- एमपी से सामाजिक समरसता का नया युग शुरू हो रहा है


भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 41 जिलों में एफआईआर दर्ज
बताया गया कि प्रियंका और कमलनाथ के खिलाफ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 41 जिलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं इंदौर में ADCP राम सनेही मिश्रा  ने कहा कि कुछ भाजपा नेताओं ने एक ज्ञापन दिया है, जिसमें कहा गया है कि कुछ कांग्रेस नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाएं डाल रहे हैं और इससे उनके (बीजेपी) नेताओं की छवि खराब हो रही है...जांच चल रही है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी... ज्ञापन में प्रियंका गांधी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के नाम का उल्लेख किया गया है.



खुद पर एफआईआर दर्ज किए जाने की खबरों के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'हजारों मुद्दे हैं, बीजेपी कितने मामले दर्ज करेगी? जब भ्रष्टाचार सामने आ गया है, तो उनके पास क्या समाधान बचा है?... मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह को अलविदा कहने का फैसला किया है.'



क्राइम ब्रांच डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कति 50 फीसदी कमीशन मामले में इंदौर के बाद भोपाल में भी एफआईआर दर्ज की गई है. प्रियंका गांधी, कमल नाथ, अरुण यादव, जयराम नरेश, शोभा ओझा और ज्ञानेंद्र अवस्थी (जो पत्र में मध्य प्रदेश सरकार पर ठेकेदार से 50 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगा रहे थे) की सोशल मीडिया आईडी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई बीजेपी भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 469,500,501 के तहत क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया.