MP Assembly: मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र का आज समापन हो गया. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई. इस दौरान विपक्ष ने लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं इस पर हंगामा हो गया. सीएम यादव ने कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी. लाड़ली बहना योजना भी जारी रहेगी.


विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम डॉ. मोहन यादव का संबोधन हुआ. सीएम डॉ. यादव ने कहा कि लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी. कोई भी योजना बंद नहीं होगी, सारी योजनाओं के लिए पर्याप्त धन राशि हमने रखी है. हमारी सरकार ने राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है. सीएम डॉ. यादव ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपकी सरकार में कई तरह से राम मंदिर को लटकाए रखा. हमारी सरकार 22 जनवरी को राम भक्तों का स्वागत करेगी.


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी ने मजदूर के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया. मैं पार्टी को धन्यवाद करता हूं. दुनिया की 7 पवित्रतम नगरी में से एक नगरी अवन्तिका है, हमारा सौभाग्य है कि ऐसी नगरी के हम निवासी हैं मैं वहां से आता हूं जिसका कभी अंत नहीं हुआ, ऐसी अवन्तिका नगरी के मील मजदूर परिवार के बालक को भारतीय जनता पार्टी ने मौका दिया.


भारतीय जनता पार्टी ने एक गरीब परिवार के बच्चे को लाकर के मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचाया. मैं अपने राष्ट्रीय नेतृत्व एवं वरिष्ठ नेताओं का आभार मानता हूं. हमारे लोकतंत्र की ये खूबसूरती है. न केवल मैं बल्कि वर्तमान लोकतंत्र गौरवान्वित होगा जिसमें  एक चाय बेचने को देश का प्रधानमंत्री बनाते हैं और एक मील मजदूर परिवार के बेटे को मुख्यमंत्री बनाते हैं.


कांग्रेस के पास इसका अभाव है, ये सर्वथा इस मामले में केवल एक धनी परिवार वो भी जिसके कपड़े भी प्रेस करने के लिए लंदन जाते हैं. उस परिवार के लोग गरीबों की क्या बात करेंगे, क्या समझेंगे. हम अहंकार के धनी नहीं हैं हम उस विनम्रता के सेवक हैं जिसके माध्यम से भविष्य की नई इमारत खड़ी करने के लिए निकले और हम उन सबका सहयोग लें मुझे इस बात की प्रसन्नता है.


18 दिसंबर से शुरू हुआ था सत्र


बता दें मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत 18 दिसंबर से हुई. विधानसभा सत्र में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई. सत्र के पहले दिन बीजेपी से सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व सांसद राकेश सिंह, रिति पाठक, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा सहित कांगे्रस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेताप्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित अन्य विधायक विधानसभा पहुंचे. पहले दिन विधायकों को शपथ दिलाई गई. सबसे पहले सीएम डॉ. मोदन यादव ने शपथ ली, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा शपथ ली गई. विधानसभा सत्र में प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई. 


तीसरे-चौथे दिन हंगामेदार रहा सत्र


विधानसभा के तीसरे और चाथे दिन सत्र हंगामेदार रहा. तीसरे दिन विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाने को लेकर विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. विधायकों ने नेहरू जी की तस्वीर हटाने पर नाराजगी जताई. हंगामे के बीच विधानसभा आज 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. जबकि आज चौथे दिन कांग्रेस विधायकों ने योजनाओं लेकर सवाल उठाए.