Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा 2023 के चुनाव करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में हलचल भी तेज होनी शुरू हो गई. मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस लगातार एक्टिव दिखाई दे रही है. इसी बीच बयानबाजी को लेकर भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे. मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज (Abbas Hafeez) ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह (Arjun Singh) की प्रतिमा के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी राजनीति कर रही है जो घोर निंदनीय और अमानवीय कृत्य है. 


कांग्रेस नेता ने ये आरोप लगाया


हफीज ने कहा कि जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के सुल्तालपुर में पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा की प्रतिमा का शुक्रवार को अनावरण किया. कांग्रेस नेता हफीज का कहना है कि कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा की प्रतिमा के अनावरण का विरोध नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम पटवा की प्रतिमा जो काफी समय बाद बनी उनके अनावरण के लिए मुख्यमंत्री सुल्तानपुर जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस को इस बात की आपत्ति है कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा जो कि राजधानी भोपाल में वल्लभ भवन से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर स्थापित होने के बावजूद मुख्यमंत्री के पास इतना समय नहीं है कि वे उनकी प्रतिमा पर जा सके.  


बीजेपी को चेताया


कांग्रेस उपाध्यक्ष हफीज ने कहा कि प्रदेश का हर नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री अनेकों बार उसी रास्ते से निकलते हैं. इससे साफ प्रतीत होता है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महापुरुषों में भी भेदभाव कर रहे हैं. बीजेपी को यह भी समझना चाहिए कि सत्ता स्थाई नहीं होती सरकारें तो आती-जाती रहती है. महापुरुषों के साथ भेदभावपूर्ण और पक्षपात की राजनीति से बीजेपी को परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महापुरुषों के साथ राजनीति से बीजेपी बाज आये, अन्यथा कांग्रेस सरकार आने पर उसे उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा.


Jabalpur News: 'मैं शक्ति से आठ गुना कर देता हूं रकम', ढोंगी बाबा ने झांसे में लेकर ठगे 10 लाख रुपये, केस दर्ज