MP Politics : चुनावों में मिली जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान ने की 'चाय पे चर्चा', स्ट्रीट वेंडरों के लिए की यह बड़ी घोषणा
Bhopal News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह आभार सभा नहीं, विश्वास सभा है. आपने जो मुझ पर विश्वास जताया है, मैं उसे खण्डित नहीं होने दूंगा. योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा और विकास के सभी काम होंगे.
![MP Politics : चुनावों में मिली जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान ने की 'चाय पे चर्चा', स्ट्रीट वेंडरों के लिए की यह बड़ी घोषणा MP Politics CM Shivraj Singh Chouhan do chai pe charcha in Bhopal MP Politics : चुनावों में मिली जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान ने की 'चाय पे चर्चा', स्ट्रीट वेंडरों के लिए की यह बड़ी घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/a2ce1d8747c01352e99860026335725e1658215280_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) और नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) में मिली सफलता से बीजेपी (BJP) उत्साहित है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को भोपाल (Bhopal) में लोगों से चाय पर चर्चा की. इस कार्यक्रम का नाम दिया गया था, 'मामा की चाय, अपनों के साथ'. यह कार्यक्रम निकाय चुनाव में मिली सफलता का आभार जताने के लिए आयोजित किया गया था.
मुख्यमंत्री शिवराज ने क्या कहा
इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा, कि बीजेपी का लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना और जीतना नहीं है, जनता की जिंदगी बदलना है. उन्होंने कहा, ''हमने आज से ही नये सिरे से जनता की जिंदगी को बदलने का अभियान प्रारंभ किया है. यहां लोगों ने जो समस्याएं बताई है, उसके तत्काल समाधान के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह आभार सभा नहीं, विश्वास सभा है. आपने जो मुझ पर विश्वास जताया है, मैं उसे खण्डित नहीं होने दूंगा. योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा और विकास के सभी काम होंगे.'' उन्होंने कहा कि हर योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को मिले, मैं यह सुनिश्चित करूंगा. उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बदलना हमारी और भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है.
स्ट्रीट वेंडर योजना में गरीबों को दस हजार रुपये की राशि बिना ब्याज के दी जायेगी, ताकि ये अपना काम धंधा करके परिवार का भरण-पोषण कर सकें : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/ryP28MdwrY
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) July 19, 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चाय पे चर्चा
कार्यक्रम में आई भीड़ से उत्साहित शिवराज ने कहा कि आपने चुनाव से पहले मल्टी में पेयजल की व्यवस्था की मांग की थी, उसकी व्यवस्था अति शीघ्र करने के मैं निर्देश दे रहा हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना में गरीबों को दस हजार रुपये की राशि बिना ब्याज के दी जाएगी, ताकि ये अपना काम धंधा करके परिवार का भरण-पोषण कर सकें.
कार्यक्रम में सीएम ने नगरीय निकाय चुनाव में मिले अपार जनसमर्थन के लिए लोगों का आभार जताया. सीएम ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं. कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, शहर की नवनिर्वाचित महापौर मालती राय और पूर्व महापौर आलोक शर्मा आदि भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें
MP Urban Body Election 2022: नगर निकाय चुनाव की मतगणना का दूसरा चरण कल, सीहोर जिले में ऐसी है तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)