MP Politics: सीएम शिवराज सिंह चौहान का कमलनाथ पर तंज, कहा- सवेरे-सवेरे उड़ जाती है उनके ट्विटर की चिड़िया
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ का कांग्रेस में कोई सुन नहीं रहा है.
![MP Politics: सीएम शिवराज सिंह चौहान का कमलनाथ पर तंज, कहा- सवेरे-सवेरे उड़ जाती है उनके ट्विटर की चिड़िया MP Politics CM Shivraj Singh Chouhan Targets Congress Kamal Nath in the name of Twitter ANN MP Politics: सीएम शिवराज सिंह चौहान का कमलनाथ पर तंज, कहा- सवेरे-सवेरे उड़ जाती है उनके ट्विटर की चिड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/17/ad1fd3f1c3efe1eac6fb75e6d754cda41668666402166449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: मध्य प्रदेश में अगले साल (2023) विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) पर तंज कसा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ के ट्विटर की चिड़िया रोज सुबह-सुबह उड़ जाती है.
क्या कहा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने?
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी मीडिया प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए थे. कार्यक्रम के बाद सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुझे समझ में नहीं आता कि उन्हें (कमलनाथ को) क्या हो गया है. कांग्रेस में कोई सुन नहीं रहा है. इसलिए कलेक्टर और एसपी को आजकल खत लिखे जा रहे हैं. सीएम ने गाने के अंदाज में कहा कि कागज कलम दवात ला, लिख दू खत में तेरे नाम को. कल के बाद परसो आता है किसको धमका रहे हो. मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि लोकतंत्र में हम सभी का सम्मान करते हैं. किसी के साथ अन्याय न हो यह देखना हमारी ड्यूटी है, लेकिन अगर कोई कानून तोड़ेगा और कहेगा खाद की बोरियां लूट लो या इस तरह की अराजकता फैलाएगा तो कानून अपना काम करेगा.
सीएम @CMMadhyaPradesh का तंज, सबेरे-सबेरे उड़ जाति है कमलनाथ के ट्वीटर की चिडिय़ा @ABPNews @abplive @brajeshabpnews pic.twitter.com/VXcEJVKAZ5
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) November 17, 2022
MP Weather: मध्य प्रदेश में धीरे धीरे ठंड दे रही दस्तक, जानिए कैसा रहेगा आपके जिले में मौसम का हाल
सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज
सीएम ने कहा कि, मैं आज पूछना चाहता हूं कि तुमने क्या किया मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के लिए, जब तुम्हारी सरकार थी वे अंधेरे में थे तुमने बिजली पहुंचाई क्या? भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर घर बिजली पहुंच रही है. दरअसल, इन दिनों कांग्रेस के बड़े नेता ट्विटर पर खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं. प्रदेश में खाद की कमी हो या भारत जोड़ों यात्रा का मामला, हर एक मामले में कांग्रेस के नेता ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आते हैं. बीते दिनों ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी के मामले में ट्वीट किया था, उन्हीं के ट्वीट का जवाब अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)