MP Politics: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं. प्रदेश में अब दोनों ही प्रमुख दल जनता को रिझाने अपनी-अपनी ताकतें झोंकने में लगे हैं. बीते दिन जहां राहुल गांधी ने दिल्ली में बैठकर दावा किया था कि वह लिखकर दे सकते हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी. इसपर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लिखकर देने को तैयार हैं कि फिर से बीजेपी ही आएगी. मीडिया के एक सवाल के जवाब पर सीएम शिवराज ने कहा कि 'मन को बहलाने को राहुल ख्याल अच्छा है, मैं लिख दे सकता हें कि भारतीय जनता पार्टी 2023 के चुनाव में क्लीन स्वीप करेगी.'


बता दें, बीते दिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि कि मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एक तरफा जीत होगी. राहुल गांधी ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया था विधानसभा चुनाव में कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी और बीजेपी बुरी तरीके से हारेगी. राज्य में बीजेपी दिखाई नहीं देगी. एमपी में तूफान आया हुआ है. हर कोई जानता है कि बीजेपी ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है. इसको लेकर पूरा प्रदेश गुस्से में है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसके नतीजे भुगतने होंगे.



'महंगाई तले दबी है जनता'
दिल्ली में पत्रकारों के सवालों पर राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों के बारे में बताते हुए कहा था पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त माहौल है. केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों, जीएसटी, बढ़ती बेरोजगारी जैसे कारणों से लोगों में गुस्सा है और चुनावों में इसका असर देखने को मिलेगा.


मंत्री विश्वास सारंग ने भी किया था पलटवार
राहुल गांधी के 'लिखकर देने' वाले वयान पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी पलटवार किया. मंत्री सारंग ने कहा कि राहुल का बयान खेत पर खड़े होकर खलिहान की बात करते हैं और खलिहान में खड़े होकर खेत की बात करते हैं. 48 घंटे पहले ही कांग्रेस नेता दिग्विजय के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने यह खुलासा किया है कि कमलनाथ के सर्वे में कांग्रेस की हालत बद से बदतर है. राहुल गांधी को कमलनाथ के सर्वे की जानकारी नहीं है. स्क्रिप्टेड बयान देना राहुल की आदत है. 


विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी सरकार बनाने का दावा करने से पहले किसानों को जवाब दें, जिनसे उन्होंने दो लाख की कर्जमाफी का वादा किया था. मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना छोड़कर यथार्थ की बात करें. राहुल गांधी कहते हैं कि वो लिखकर देंगे, मेरी चुनौती है कि बिना किसी से पूछे दो लाइनें लिखकर दिखाएं. 


कांग्रेस के बाद अब बीजेपी में अलर्ट नरेन्द्र सलूजा
बता दें कि कभी कांग्रेस के लिए सोशल मीडिया पर अलर्ट रहने वाले नरेन्द्र सलूजा इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के लिए अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं. सलूजा ने सीएम शिवराज का वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें सीएम शिवराज कहते नजर आ रहे हैं कि मन को बहलाने को राहुल ख्याल अच्छा है, मैं लिख कर दे सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी 2023 के चुनाव में क्लीन स्वीप करेगी.