CM Rise Schools: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर के अहिल्या आश्रम स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में प्रदेश में बनने वाले 69 सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School) का भूमि पूजन किया गया था. इसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस (Congress) पार्टी ने आरोप लगाया है कि सीएम राइज स्कूलों के नाम पर सरकार "पुताई घोटाला" कर रही है. स्कूलों में 3 महीने में दो बार पुताई करवाई जा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार अब बच्चों को भी नहीं छोड़ रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया आरोप
दरअसल, इंदौर (Indore) शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मार्च में इंदौर जिले के 6 स्कूलों को सीएम राइज घोषित किया था. इसमें मालवा कन्या, अहिल्याश्रम, महराजा शिवाजीराव, महू और सांवेर शासकीय स्कूल हैं. इन स्कूलों में सीबीएसई स्कूलों की तरह सुविधा दी जानी है मगर सुविधा की जगह "पुताई घोटाला" शुरू हो गया है. महाराजा शिवाजीराव स्कूल में पीडब्ल्यूडी द्वारा 3 माह पूर्व पुताई करवाई गई थी जिसका ठेका 11 लाख रूपये में दिया गया था. अब 3 माह बाद फिर से सीएम राइज के नाम पर स्कूल की पुताई करवाई जा रही है और कहा जा रहा है कि ये पुताई रंगाई सब भोपाल के आदेश से हो रही है.
विवेक खंडेलवाल ने कहा, आज भी इंदौर के सांवेर देपालपुर में स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. सीएम राइज स्कूल में बसें, वाइफाई, कैंटीन, लैब, शिक्षकों की ट्रेनिंग सहित कई सुविधाएं यहां पढ़ने वाले बच्चों को मिलनी हैं, मगर शुरुआत में ही घोटाले शुरू हो चुके हैं. इंदौर में शासकीय स्कूलों में विद्यार्थी नहीं हैं. महराजा शिवाजीराव में जहां 4/5 बच्चे अध्ययनरत थे, वहां अब मात्र 4 बच्चे ही पढ़ रहे हैं. खंडेलवाल का कहना है कि 20 साल की शिवराज सरकार को चुनाव आते ही स्कूल याद आ गए और वो भी घोटालों के लिए.
किया जाएगा घेराव-खंडेलवाल
विवेक खंडेलवाल ने कहा कि यह सरकार सिर्फ घोटाले और घोषणा कर सकती है. सरकार जब भी काम करेगी बिना घोटाले के नहीं करेगी. सीएम राइज के नाम पर इंदौर सहित पूरे प्रदेश में करोड़ों रुपये का घोटाला किया जायेगा. 2,519 करोड़ में सिर्फ 69 स्कूल बनाने की घोषणा की गई है. कांग्रेस द्वारा इस पुताई घोटाले के विरोध में इंदौर सीएम राइज के समन्वयक नरेंद्र जैन का घेराव किया जायेगा और घोटाला सीएम राइज स्कूल के बोर्ड लगाए जायेंगे.
बता दें कि पूरे प्रदेश में 2519 करोड़ रुपए की लागत से 69 सीएम राइस स्कूलों का निर्माण होना है जिसको लेकर इंदौर के अहिल्या आश्रम स्कूल में इन स्कूलों का वर्चुअल भूमि पूजन किया गया था. वहीं बीजेपी द्वारा भूमि पूजन और उसपर कांग्रेस के घोटाले के आरोप को अगले साल प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए यह देखा जा रहा है.