BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर के 'चाकू' वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, 'राजद्रोह' का केस दर्ज करने की मांग
MP Politics: एक तरफ कांग्रेस प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान को लेकर लगातार सरकार पर हमले बोल रही है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि प्रज्ञा ठाकुर ने यह बयान किसी धर्म पर निशाना साधते हुए नहीं दिया है.
Pragya Thakur Weapon Statement: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के 'चाकू' वाले बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ केस करने की मांग की है. बीते दिन लव जिहाद मामले में साध्वी प्रज्ञा ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लोगों को सब्जी काटने के चाकू तेज रखने चाहिए, ताकि समय आने पर दुश्मनों के गले भी काटे जा सकें. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायर हो गया था. अब इसको लेकर विपक्ष ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है.
वहीं, बीजेपी ने सांसद के बचाव में कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने यह बयान महिलाओं के सेल्फ-डिफेंस के लिए दिया था. बीजेपी सांसद ने बीते रविवार को कर्नाटक में हो रहे एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदुओं को उन पर और उनकी गरिमा पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है. हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या के बारे में बात करते हुए उन्होंने यह बयान दिया था.
'हाथ में बम रखने के बाद कर रहीं चाकू की बात'
बीजेपी सांसद के इस बयान पर हमला करते हुए एमपी कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन केके मिश्रा ने कहा कि केंद्र को प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ 'लोगों को हिंसा के लिए उकसाने' और 'राजद्रोह' के मामले में केस दर्ज करना चाहिए. केके मिश्रा ने कहा, 'बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और अब प्रज्ञा ठाकुर, दोनों के कृत्य एक जैसे हैं. हाथ में बम रखने के बाद अब वह चाकू की बात कर रही हैं.'
जानकारी के लिए बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर साल 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं. 29 सितंबर, 2008 को नॉर्थ महाराष्ट्र में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके मालेगांव में एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल में बंधे एक्सप्लोसिव डिवाइस में विस्फोट होने से 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
'किसी धर्म से जुड़ा नहीं था साध्वी प्रज्ञा का बयान'
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर एक परिवार से मिलने गई थीं, जिनकी बेटी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा, 'हम देख रहे हैं कि देश में कई जगहों पर हमारी बेटियों और बहनों से 'लव जिहाद' के नाम पर अमानवीय व्यवहार हो रहा है. उनके टुकड़े-टुकड़े किए जा रहे हैं. प्रज्ञा ठाकुर का बयान किसी धर्म से संबंधित नहीं है, बल्कि आत्मरक्षा के लिए सभी बहन-बेटियों की मानसिक शक्ति से जुड़ा है.'
यह भी पढ़ें: Pragya Singh Thakur: 'चाकू की तेज रखें धार, मौका आने पर दुश्मनों के सिर भी...' BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का भड़काऊ बयान