MP Politics: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर विवाद, जयराम रमेश ने कहा- बीजेपी को देंगे करारा जवाब
Bhopal News: भारत जोड़ो यात्रा में कथित तौर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. इसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
Jabalpur News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी और कांग्रेस के आरोप-प्रत्यारोप अब कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गए हैं. ताजा मामला भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कथित तौर पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से शुरू हुआ है और अब आरोप-प्रत्यारोप के इस मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, "भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना, यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है. पहले भी भारत तोड़ा है, क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है? पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी."
कांग्रेस सांसद ने सीएम पर लगाया राजनीति करने का आरोप
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद विवेक तंखा ने कहा कि, "गलत और एडिटेड वीडियो को प्रचारित करना अपराध है. शिवराज जी आप एक सीनियर मुख्यमंत्री और राजनेता हैं. आप की पुलिस ने आनंद राय पर गलत वीडियो फॉरवर्ड करने पर अपराध दर्ज किया है.आप तो राजनीति कर रहे है."
वीडियो वायरल
दरअसल, शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाया गया. वहीं,कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से इस वीडियो को फर्जी बताया गया. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को अपार जनसमर्थन मिलता देख बौखलाई बीजेपी ने यात्रा को बदनाम करने के लिए वीडियो चला रही है. हम इसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही कर रहे हैं. हम बीजेपी के ऐसे घिनौने हथकंड़ों के लिए तैयार हैं. बीजेपी को करारा जवाब दिया जाएगा.