Bhopal News :  प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने बीते दिनों मध्यप्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था सरकार आने पर सब देख लेंगे. उनके बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया(Kantilal Bhuria)ने मध्यप्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों को अल्टीमेटम दे दिया है. कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों की सूची तैयार हो रही है. इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांतिलाल भूरिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांतिलाल जी तुम संघ का क्या बिगाड़ोगे.


बीजेपी और आरएसएस के लिए काम कर रहे अधिकारी


बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार करेगी जो भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. यह बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने दिया है. भूरिया ने कहा है कि निश्चित तौर पर कांग्रेस ऐसे अफसरों पर नजर रख रही है जो शासकीय विभागों में पदस्थ होने के बाद भी नियमों का उल्लंघन करते हुए भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लिए काम कर रहे हैं. 


अफसरों को भूरिया की हिदायत


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया ने कहा कि मैं ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत देता हूं जो संघ के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को कहा कि सरकारी नौकरी में होते हुए राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के रूप में काम करना मौजूदा कानून के खिलाफ है. इसलिए कर्मचारी व अधिकारी मर्यादा में रहकर काम करें. वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूरिया ने यह भी कहा कि इन दिनों कुछ अधिकारी कर्मचारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा में जाकर स्वयं के फोटो लेने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं, जबकि यह उचित नहीं है.


सीएम शिवराज का पलटवार


 कांतिलाल भूरिया के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि कांतिलाल जी कई लोग आए और चले गए, कब से यह कह रहे हैं लोग. सीएम ने कहा कि आरएसएस देशभक्तों का संगठन है और इसके माध्यम से व्यक्ति निर्माण की एक ऐसी प्रक्रिया प्रारंभ हुई कि देश के लिए जीने और मरने वाले लाखों-लाख स्वयं सेवक तैयार हो गए. सीएम ने कहा कि अब तुम क्या बिगाड़ लोगे ?


ये भी पढ़ें :-MP Politics: साढ़े तीन साल बाद बदला इंदौर शहर का कांग्रेस अध्यक्ष, बागड़ी को मिली अहम जिम्मेदारी