एक्सप्लोरर
Advertisement
Indore: दिग्विजय सिंह बोले- मल्लिकार्जुन खरगे 80 साल के जवान, अच्छे अध्यक्ष होंगे साबित
MP News: कांग्रेस की ओर से गठित की गई नई संचालन समिति को लेकर इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यह पार्टी की एक सामान्य प्रक्रिया है. संचालन समिति में किसी भी नाम को हटाया या बढ़ाया नहीं गया है.
Digvijaya Singh Reached Indore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) गुरुवार को स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए इंदौर (Indore) पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस की नई संचालन समिति, भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) और ब्रिटेन (UK) के नए प्रधानमंत्री को लेकर चर्चा की. साथ ही दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों दिवंगत हुए लोगों के घरों पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस दौरान कांग्रेस की ओर से गठित की गई नई संचालन समिति को लेकर उन्होंने कहा कि यह पार्टी की एक सामान्य प्रक्रिया है. संचालन समिति में किसी भी नाम को हटाया या बढ़ाया नहीं गया है. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इस यात्रा को लेकर सभी जिम्मेदारी कमलनाथ पर हैं और यह यात्रा भव्यता से निकलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत को तोड़ने की नहीं, बल्कि जोड़कर रखने के लिए कटिबद्ध है.
बीजेपी कर रही धार्मिक उन्माद पैदा: दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में केवल धार्मिक उन्मादता है. रुपये की कीमत गिरती जा रही है. समाज में कटुता आ चुकी है. महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है, लेकिन बीजेपी की सरकार केवल धार्मिक उन्माद पैदा कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को भी शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा है कि मल्लिकार्जुन खरगे 80 साल की जवान हैं. कांग्रेस के लिए एक अच्छे राष्ट्रीय अध्यक्ष साबित होंगे. उनका राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है.
'बीजेपी की बी टीम है आप'
कांग्रेस नेता ने कहा कि जो लोग मल्लिकार्जुन खरगे को रिमोट कंट्रोल अध्यक्ष कहते हैं, तो क्या बीजेपी की सरकार आरएसएस की रिमोट कंट्रोल सरकार नहीं है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नोट पर भगवान की तस्वीर के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं तो शुरू से ही कह रहा हूं कि आप पार्टी, भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है. दिग्विजय सिंह ने अपने रिटायरमेंट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अभी 2026 तक वह राज्यसभा सांसद है, उस वक्त वे 79 साल के होंगे, तब सोचेंगे.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को विवेक तन्खा ने बताया तपस्या और यज्ञ
दिग्विजय सिंह के साथ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी मौजूद थे. उन्होंने अभिभाषकों से यात्रा को लेकर चर्चा की. साथ ही उनसे इस यात्रा को सफल बनाने में उनकी भूमिका को लेकर बातचीत. वहीं इस यात्रा को लेकर मीडिया से चर्चा में विवेक तन्खा ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे मजबूत सिपाही अभिभाषक होते हैं. उन्हीं को राहुल गांधी के साथ लाने को लेकर अभिभाषकों से चर्चा की गई है. उन्होंने राहुल गांधी की इस यात्रा को उनकी तपस्या और एक यज्ञ बताया.
ज्यूडिशरी में राजनीतिक हस्तक्षेप होगा खतरनाक: तन्खा
भारत जोड़ो यात्रा, देश के संविधान और एकता को बनाए रखने के लिए है. ज्यूडिशरी में राजनीतिक हस्तक्षेप न्याय के लिए खतरनाक होगा. भारत जोड़ो यात्रा लगभग 20 नवंबर के आस-पास मध्य प्रदेश में रहेगी और करीब 26 नवंबर तक इंदौर पहुंचने की उम्मीद है. इसके लिए इंदौर और महू का रूट प्लान करने के लिए कमेटी बनाई जा चुकी है. 1 नवंबर तक पूरी यात्रा का रूट तय कर लिया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion