Bhopal News: कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Raja Pateria) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर दिए गए आपत्तिजनक बयानों को लेकर अब बीजेपी पलटवार कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) सहित शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Sarang) ने राजा पटेरिया के बयानों पर पलटवार किया है.
'कांग्रेस के असली भाव प्रकट हो गए'
कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के बयानों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है. मोदी जी जनता के दिलों में बसते हैं. संपूर्ण देश की आस्था और श्रद्धा के केंद्र हैं. मैदान में उनसे मुकाबला नहीं कर पाते कांग्रेसी, इसलिए उस पार्टी के एक नेता पीएम मोदी की हत्या की बात कर रहे हैं.
सीएम शिवराज ने कहा कि यह विद्वेश की पराकाष्ठा है और घृणा की अति है. कांग्रेस के असली भाव प्रकट हो गए हैं, लेकिन ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा. एफआईआर की जा रही है और कानून अपना काम करेगा.
कांग्रेस हत्या की साजिश रच रही
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने जो बयान दिया है, यह बहुत ही गंभीर विषय है. यह केवल किसी नेता के खिलाफ बयान नहीं है, बल्कि इस देश के प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश करने का मामला है. कांग्रेस ने बैठक में यह बात कही है यानी कि कांग्रेस की जितनी भी बैठकें हो रही हैं, उसमें पीएम की हत्या की साजिश रची जा रही है. ये कानून की परिधि में आता है.
विश्वास सारंग ने कहा कि चाहे सोनिया गांधी के मौत के सौदागर का बयान हो, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खरगे, कमलनाथ, पी चिंदबरम का बयान हो, यह एक सीरिज है. इसका मतलब कांग्रेस प्रधानमंत्री की हत्या करवाना चाहती है. निश्चित रूप से राजा पटेरिया के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने का काम किया है यह बहुत ही गंभीर मामला है.
'यह महात्मा गांधी की नहीं, इटली की कांग्रेस है'
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं रही. अब यह इटली की कांग्रेस हो गई है. जिस तरह से राहुल गांधी की यात्रा में स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार जैसे लोग चल रहे हैं, उससे भी यही स्पष्ट हो है. गृहमंत्री ने कहा कि वह एसपी को निर्देश दे रहे हैं कि कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के खिलाफ केस दर्ज करें और आगे की कार्रवाई करें.