MP Politics: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बीजेपी पर हमला, कहा- 'डबल इंजन वाली सरकार के दोनों इंजन फेल'
Sajjan Singh Verma: कांग्रेस नेता ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में प्रदेश का ग्राफ बढ़ने के बजाय कम हुआ है. वहीं, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में खूब समर्थन मिला.
MP Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के मध्य प्रदेश में सफल होने पर कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने इंदौर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर शहर वासियों को धन्यवाद दिया और साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा है.
दरअसल, सोमवार को इंदौर प्रेस क्लब में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश करते ही लोगों का अपार समर्थन मिला है, जिसके लिए कांग्रेस सभी के प्रति कृतज्ञ है.
पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कही यह बात
वहीं, मीडिया के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए सज्जन वर्मा ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथ लिया और कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बताई जा रही है, लेकिन दोनों इंजन फेल हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उन्होंने निशाने पर लिया और कहा कि प्रधानमंत्री जुमलेबाज हैं, युवा बेरोजगार है, देश में महंगाई बढ़ रही है और किसान परेशान हो रहे हैं. वहीं, पक्ष की बात तो मीडिया में आ जाती है, लेकिन विपक्ष के मुद्दों के लिए अब हमें हर माह प्रेस वार्ता करनी होगी ताकि हम अपनी बात जनता तक पहुंचा सकें.
मैहर विधानसभा सीट से विधायक नारायण त्रिपाठी को लेकर एक सवाल के जवाब में सज्जन सिंह वर्मा बोले कि बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अगर आंतरिक लोकतंत्र किसी राजनीतिक दल में हैं, तो चाहे छोटा कार्यकर्ता हो, एमएलए हो या सांसद हो, यदि उसकी बात में वजन है तो स्वीकार करना चाहिए. दर्शन नारायण त्रिपाठी ने अलग पार्टी बनाने और अलग प्रदेश बनाने की बात कही थी.
आम आदमी पार्टी को बताया बीजेपी का सहयोगी दल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश में ग्राफ बढ़ने के सवाल पर सज्जन वर्मा ने कहा कि मेरे रोज अलग-अलग जगह दौरे कर रहा हूं. प्रधानमंत्री मोदी और शिवराज का ग्राफ बढ़ने के बजाय और कम हुआ है. एक सवाल के जवाब में सज्जन सिंह वर्मा ने तुलसीराम सिलावट पर भी निशाना साधा और कहा कि जो लोग सिलावट के साथ पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं, वह गली-गली की खाक छान रहे हैं. उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है. वहीं, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को सज्जन वर्मा ने बीजेपी का सहयोगी दल बताया.
यह भी पढ़ें: Damoh: सीएम कन्यादान योजना में घटिया सामान मिलने की शिकायत, नाराज सीएम शिवराज ने देर रात लगाई अफसरों की क्लास